{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Azamgarh News: बेटी को प्रेमी के साथ देख पिता का खौला खून, लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार दी; छात्रा की मौत, युवक गंभीर

लालगंज बाईपास स्थित रेस्टोरेंट में घटी सनसनीखेज वारदात, पिता ने बेटी और उसके प्रेमी पर चलाई गोली, मौके से फरार

 
छात्रा अक्षरा की मौत, प्रेमी आदित्य वाराणसी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा

आजमगढ़, भदैनी मिरर। आजमगढ़ जिले में शुक्रवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाईपास स्थित एक रेस्टोरेंट में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रेस्टोरेंट के काउंटर के पास अचानक विवाद हुआ और कहासुनी के बीच पिता ने रिवॉल्वर से फायर कर दिया। गोली लगने के बाद दोनों घायल होकर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार, पकड़ी खुर्द गांव निवासी अक्षरा सिंह (15 वर्ष) और मसीरपुर गांव निवासी आदित्य सिंह (20 वर्ष) शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे रेस्टोरेंट पहुंचे थे। इसी दौरान लड़की के पिता नीरज सिंह भी वहां पहुंच गए। विवाद के बाद उन्होंने बेटी और उसके प्रेमी पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद दोनों को संयुक्त 100 सैया अस्पताल लालगंज में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। इलाज के दौरान वाराणसी में अक्षरा की मौत हो गई, जबकि आदित्य की हालत गंभीर बनी हुई है।

एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पिता ने ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चलाई। छात्रा की मौत हो चुकी है, जबकि युवक का इलाज जारी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और घटना की जांच की जा रही है।