{"vars":{"id": "125128:4947"}}

शर्मसार: बैंककर्मी ने युवक के चेहरे पर किया पेशाब, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार

नशे में की गई शर्मनाक हरकत, पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर बैंककर्मी को भेजा जेल, सोशल मीडिया पर #AzamgarhPeshabKand ट्रेंड  

 

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश को एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना ने हिला दिया है। आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपुर इलाके में एक बैंककर्मी ने अपने पड़ोसी युवक के चेहरे पर पेशाब कर दिया। इस घिनौनी हरकत का 11 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि नशे में धुत एक युवक जमीन पर बेबस पड़ा है और आरोपी बेखौफ होकर उसके चेहरे पर पेशाब कर रहा है।  

वीडियो सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सोशल मीडिया पर #AzamgarhPeshabKand ट्रेंड करने लगा। लोग इस घटना को लेकर गुस्से में हैं और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।  

पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम साहिल कुमार है, जो मऊ जनपद के एक बैंक में कर्मचारी है और रैदोपुर स्थित एलआईसी नंबर-2 कार्यालय के पीछे किराये पर रहता है। पीड़ित युवक उसका पड़ोसी और करीबी दोस्त बताया जा रहा है। दोनों नशे के आदी हैं।  

जांच में सामने आया है कि यह वीडियो करीब एक साल पुराना है, लेकिन हाल में किसी रंजिश या आपसी मनमुटाव के चलते इसे वायरल कर दिया गया।

सीओ सिटी शुभम तोदी ने बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।  

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी और पीड़ित के बीच किसी प्रकार की दुश्मनी नहीं थी, बल्कि नशे की हालत में यह अमानवीय कृत्य किया गया।  

हाल के महीनों में यूपी और मध्य प्रदेश से ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां नशे या दबंगई में दूसरों पर पेशाब करने की घटनाएं हुईं। समाज में बढ़ते ऐसे अमानवीय व्यवहारों पर रोक के लिए स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आरोपी को कड़ी सजा दी जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।  

पीड़ित युवक के परिवार ने अभी तक इस पर कोई औपचारिक शिकायत नहीं की है, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है।