{"vars":{"id": "125128:4947"}}

लखनऊ में बोले सीएम योगी- ब्रह्मोस की ताकत पाकिस्तान से पूछिए, आतंकवाद कुत्ते की....

 

CM Yogi News : लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल के निर्माण के लिए नई ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन और टेस्टिंग यूनिट के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा और साफ संदेश दिया। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ हाल में हुई सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए भारतीय सेना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई दी।

सीएम योगी ने सेना के शौर्य को नमन करते हुए कहा कि “आतंकवाद तब तक खत्म नहीं होगा, जब तक उसे पूरी तरह से कुचला नहीं जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमने ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत का शानदार प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान को अब समझ आ जाना चाहिए कि ब्रह्मोस क्या कर सकता है।”

उन्होंने आतंकवाद पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, "आतंकवाद उस कुत्ते की पूंछ की तरह है, जो कभी सीधी नहीं होती। जब तक यह पूरी तरह से खत्म नहीं होता, चैन नहीं आएगा।"

सीएम योगी ने वैश्विक सुरक्षा पर भी बात की और कहा कि, “आज दुनिया के कई हिस्सों में युद्ध हो रहा है। इज़राइल ने आत्मनिर्भरता के बल पर अपने दुश्मनों को करारा जवाब दिया है। भारत भी अब रक्षा के क्षेत्र में तेज़ी से आत्मनिर्भर बन रहा है और हर चुनौती का जवाब उसी भाषा में देगा।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब केवल अपनी सुरक्षा नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर मजबूत रक्षा शक्ति के रूप में उभर रहा है।