{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Asia Cup 2025 : भारत-पाक मैच विवाद पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, कहा- कोई भारतीय यह मुकाबला...

 

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर राजनीतिक बहस तेज हो गई है। विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी भारतीय पाकिस्तान के साथ मैच नहीं चाहता, लेकिन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का हिस्सा बने रहने के लिए मजबूरी में खेलना पड़ता है।

"द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी"

मौर्य ने साफ कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं होगी और यह सरकार का सराहनीय फैसला है। उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि आलोचना करने वालों को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

विपक्ष पर तीखा वार

सपा, कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) पर हमला बोलते हुए मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी आतंकवादियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेती रही है और 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वालों को अपनी पार्टी में जगह देती है। ऐसे दलों को देशहित पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है।

मामला क्या है?

दरअसल, एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मौर्य ने स्पष्ट किया कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेलेगा, लेकिन अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भाग लेना ज़रूरी है।

किन टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया?

यूएई में 9 से 28 सितंबर तक चलने वाले एशिया कप 2025 में भारत का मुकाबला पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश से होगा। ये तीनों टीमें भारत के साथ ग्रुप-ए में हैं। वहीं ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हॉन्गकॉन्ग शामिल हैं।