{"vars":{"id": "125128:4947"}}

STF के शिकंजे में आया अतरराज्यीय असलहा तस्कर गिरोह का तस्कर, चार पिस्टल, 7 मैगजीन बरामद

मध्य प्रदेश से असलहे लेकर पहुंचा था कानपुर के सीसामऊ 

 

पूछताछ में बताये गिरोह के लोगों के नाम, एसटीएफ कर रही तलाश

वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी STF ने अन्तराज्यीय स्तर पर अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को .32 बोर के 4 पिस्टल, 07 अदद मैगजीन के साथ कानपुर नगर से शनिवार को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर स्वदेश कुमार सिंह मैनपुरी जिले के चौराईपुर के नौगवा रिवरिया गांव का निवासी है।

एसटीएफ ने सर्विलांस और मुखबिर की सहायता से सीसामऊ थाना क्षेत्र के जीटी रोड झकरकटी से पकड़ा है। एसटीएफ को अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में एसटीएफ कानपुर फील्ड इकाई की टीम इनकी तलाश में लगी थी। निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआई राहुल परमार, मुख्य आरक्षी सुशील कुमार दिवाकर गिरोह की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे।

इसी दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति धार, इन्दौर मध्य प्रदेश से अवैध असलहे की खेप लेकर कानपुर नगर आयेगा। वह इन असलहों को सीसामऊ के एक व्यक्ति को देनेवाला है। इसके बाद एसटीएफ टीम ने जीटी रोड, सीसामऊ में घेराबंदी कर ली। जैसे ही स्वदेश कुमार सिंह आया टीम ने उसे पकड़ लिया। उससे पूछताछ के बाद एसटीएफ अब गिरोह के अन्य लोगों की तलाश कर रही है।