गाजीपुर में भाई की हत्या के चश्मदीद गवाह अमितेश मिश्रा को बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी गोली
वर्ष 2017 में अमितेश के भाई और पत्रकार राजेश मिश्रा उर्फ राजू की हुई थी गोली मारकर हत्या, खबर छापने से नाराज थे बदमाश
बाइक सवार तीन बदमाशों ने अमितेश पर किया हमला, दो भागे और एक पकड़ा गया
गाजीपुर, भदैनी मिरर। करंडा थाना क्षेत्र के तुलापट्टी के ब्राह्मणपुरा में शुक्रवार की सुबह करीब पौने आठ बजे बाइक सवार बदमाशों ने स्वाभिमान संगठन के अध्यक्ष अमितेश मिश्रा को गोली मार दी। अमितेश अपने गांव में ही योगेश दुबे के घर के बाहर तीन लोगों के साथ बैठे थे। इसी दौरान बाइक से सवार तीन बदमाश पहुंचे। दो बदमाश बाइक से उतरे और अमितेश को लक्ष्य कर फायर झोंक दिया। इस दुस्साहसिक वारदात के बाद दो बदमाश तो भाग निकले, लेकिन स्थानीय लोगां ने एक बदमाश को पकड़कर जमकर पीटा और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना का कारण पुरानी रंजिश है। आपको बता के कि 21 अक्तूबर 2017 की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने अमितेश के भाई राजेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी और अमितेश को घायल कर दिया था। इसके बाद वर्ष 2019 में बदमाशों ने फिर अमितेश को गोली मारकर घायल कर दिया था। इस घटना से गांव में तनाव है। पुलिस पकड़े गये हमलावर से पूछताछ कर रही है। पुलिस को मौके से फरार आरोपितों के बारे में जानकारी मिल चुकी है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। ब्रह्मणपुरा में तीसरी बार हुई फायरिंग की घटना से लोगों में जबर्दस्त आक्रोश है।
बताते है कि अमितेश के भाई राजेश मिश्र को उस समय गोली मारकर हत्या की गई थी जब वह अपनी दुकान पर बैठे थे। इस दौरान बदमाशों ने अमितेश पर भी गोली चलाई। इस मामले में दो बदमाशों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। अमितेश अपने भाई राजेश मिश्रा की हत्या के चश्मदीद गवाह हैं। इस घटना के बाद अमितेश ने अपनी सुरक्षा की मांग की थी, अमितेश को सुरक्षा मिली हुई थी।
कुख्यात राजू यादव गैंग ने कराई थी राजेश की हत्या
आपको बता दें कि अमितेश के भाई संघ कार्यकर्ता व पत्रकार राजेश मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था। अन्य तीन बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए फरार हो गये थे। पुलिस ने तीनों बदमाशों के पास से एक पिस्टल, तमंचा व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया था। बाद में तीन और बदमाश पकड़े गये थे। पुलिस ने खुलासा किया था कि कुख्यात अपराधी राजू यादव निवासी लोनेपुर-मटखन्ना ने ही अपने गैंग के साथ मिलकर राजेश की हत्या की थी। पकड़े गये बदमाशों ने पुलिस को बताया था कि राजू यादव के कहने पर उन्होंने राजेश मिश्रा की हत्या की थी।