{"vars":{"id": "125128:4947"}}

BJP पर अखिलेश यादव का वार, कहा- वोटिंग के दिन तैयार होते हैं फर्जी आधार कार्ड....

 

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान वाले दिन भाजपा फर्जी आधार कार्ड बनवाकर अपने पक्ष में वोट डलवाती है।

अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रशासनिक सहयोग से चुनाव आयोग को “जुगाड़ आयोग” बना चुकी है। उनके अनुसार, भाजपा के पास ऐसी मशीनें और तकनीक मौजूद हैं, जिनकी मदद से नकली आधार तैयार किए जाते हैं। चुनाव के दिन इनका इस्तेमाल बूथों पर किया जाता है और प्रशिक्षित लोग नकली आधार के जरिए वोट डालते हैं।

SIR पर अखिलेश की टिप्पणी

कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने एसएआर (Special Revision of Electoral Roll) को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह असल में नई वोटर लिस्ट बनाने जैसा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बूथ लेवल पर मजबूत एजेंट तैयार करें, ताकि कोई वोटर लिस्ट से उनका नाम न काट सके और किसी तरह की गड़बड़ी से बचा जा सके।

चुनावी तैयारी के बीच उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब उत्तर प्रदेश में पंचायत और विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण को लेकर चर्चा तेज है। हाल ही में राज्य चुनाव आयोग ने इस विषय पर जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी।