H-1बी वीजा पर ट्रंप के फैसले को लेकर अखिलेश यादव का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- हमारी विदेश नीति फेल...
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमेरिका के नए फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में आदेश दिया है कि H-1B वीजा आवेदकों को प्रायोजित करने वाली कंपनियों को अब 1 लाख डॉलर तक की भारी-भरकम फीस देनी होगी।
लखनऊ में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अमेरिका का भारत के साथ ऐसा व्यवहार पहली बार नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारी विदेश नीति बेहद कमजोर है और हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को उतना मजबूत नहीं दिखा पा रहे, जितना दिखना चाहिए था।
"दूसरे देशों पर बढ़ती निर्भरता"
सपा प्रमुख ने आगे कहा कि भारत लगातार दूसरे देशों पर निर्भर होता जा रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि खाद जैसे जरूरी संसाधनों के लिए भी हम बाहर के देशों पर भरोसा कर रहे हैं। यहां तक कि जिन देशों से हमारी सीमाओं को लेकर तनातनी है, उन्हीं के साथ हमारा व्यापार बढ़ रहा है।
गौशालाओं में भ्रष्टाचार का आरोप
बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि गौशालाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। दूध और गोबर तक बेचे जा रहे हैं, जबकि चारे में भी घोटाला किया जा रहा है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाया कि गौशालाओं में गायों की मौत हो रही है और मृत पशुओं को जेसीबी मशीन से खोदकर दफनाया जा रहा है।
"बजट साफ हुआ, नदियां नहीं"
नदियों की सफाई पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट तो खर्च कर दिया लेकिन नदियां आज भी साफ नहीं हुईं। आदिवासी समुदाय के अधिकारों की अनदेखी की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि छुट्टा जानवरों की समस्या से किसानों को आज भी जूझना पड़ रहा है, जबकि डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया है।