रामपुर में अखिलेश और आजम की दिली मुलाकात, एक-दूसरे का हाथ पकड़कर चले दोनों
जेल से जमानत पर छूटने के बाद मिलने पहुंचे थे सपा अध्यक्ष, 23 महीने बाद हुई मुलाकात
सपा मुखिया ने मीडिया से की बात, कहा-हम दोनों के पुराने और गहरे रिश्ते
रामपुर। समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को रामपुर पहुंचकर पिछले दिनों जमानत पर जेल से छूटे पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात की। आजम खान के जेल से बाहर आने के बाद दोनों नेताओं की यह मुलाकात 23 महीने बाद हुई। मुलाकात के बाद आजम खां और अखिलेश यादव एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर चलते दिखाई दिये।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे और वरिष्ठ पार्टी नेता आजम खान के निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान एसपी कार्यकर्ताओं ने अखिलेश का जोरदार स्वागत किया और ’अखिलेश जिंदाबाद, आजम जिंदाबाद’ के लगाए। लम्बे समय बाद दोनों नेताओं की हुई मुलाकात पर सबकी निगाहें टिकी रहीं। खासकर उपचुनाव और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर। आजम खान से मिलने अखिलेश यादव अकेले रामपुर पहुंचे हैं। उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह सिर्फ अखिलेश यादव से ही मुलाकात करेंगे। इसके कारण अखिलेश ने मोहिबुल्ला को मुलाकात में शामिल नहीं किया है।
आपको बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव को रिसीव करने के लिए आजम खान खुद जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। यहां से अखिलेश यादव आजम खां की गाड़ी में बैठकर उनके घर पहुंचे। इससे पहले अखिलेश यादव लखनऊ से चार्टर विमान से बरेली एयरपोर्ट पहुंचे थे। रामपुर में दोनों नेताओं की दिल से हुई मुलाकात की तस्वीर सामने आई। इसमें वह एक-दूसरे का हाथ थामे साथ चलते नजर आए। जौहर यूनिवर्सिटी और आजम खां के घर के आसपास कई थानों की पुलिस तैनात की गई थी। मीडियाकर्मियों और पार्टी के दूसरे नेताओं को बैरिकेडिंग लगाकर घर से थोड़ी दूर पहले रोक दिया गया था। अखिलेश यादव ने मीडिया से बात की। उन्होंने आजम खान की तारीफ की और कहा कि वह बहुत पुराने नेता है। आजम खान पार्टी के दरख्त हैं। मैंने उनका हाल चाल जाना और हमारे बीच अच्छी मुलाकात हुई। यह भी कहाकि मैं उनसे जेल मिलने नहीं जा पाया था, इसलिए आज मिलने आया। आजम खान से हमारे गहरे रिश्ते हैं।