{"vars":{"id": "125128:4947"}}

अजय राय का सरकार पर हमला, बोले- वक्फ विधेयक के जरिए जनता का ध्यान भटका रही... 

 

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह के मुद्दे लाकर जनता को भ्रमित करने और असली समस्याओं से ध्यान भटकाने का काम कर रही है।  

अजय राय ने कहा, "केंद्र सरकार बेरोजगारी और महंगाई जैसे गंभीर मुद्दों पर बात नहीं करती। देश के युवा नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, महंगाई बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार इन समस्याओं का हल निकालने के बजाय लोगों को भटकाने के लिए नए-नए मुद्दे खड़े कर रही है।" 

उन्होंने आगे कहा कि "मैं हिंदू और मुस्लिम भाइयों का धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने मिलकर होली और जुम्मा का त्योहार शांति और भाईचारे के साथ मनाया। यह दर्शाता है कि हम किसी के बहकावे में नहीं आने वाले हैं, अजय राय ने सांसद इमरान मशूद को भी ध्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने पूरे समाज को मजबूत करने का संदेश दिया।  

गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पेश किया है, जिस पर विपक्षी दल लगातार सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस सहित अन्य दलों का कहना है कि यह विधेयक सरकार की नीतियों से ध्यान भटकाने का एक तरीका है।