हत्या के बाद सीधे थाने पहुंचा पति-बोला साहब मैने पत्नी को मार डाला, मुझे गिरफ्तार कर लो
पत्नी ने अपने ममेरे भाई के नाम कर दिया था मकान, अन्य प्रापर्टी भी उसके नाम करने जा रही थी
ममेरे भाई को प्रापर्टी नही देना चाहता था प्रापर्टी डीलर रामपाल
पत्नी को समझाया, नही मानी तो सीधे पहुंचा घर और उतार दिया मौत के घाट
बागपत। बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र में पत्नी ने मकान अपने ममेरे भाई के नाम कर दिया और बाकी सम्पत्ति भी उसके नाम करने जा रही थी तो पति बौखला गया। प्रापर्टी डीलर रमनपाल ने पत्नी संगीता (51) को समझाया लेकिन नही मानी तो उसे धारदार-हथियार, छेनी हथौड़े से निर्दयतापूर्वक मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। बताया कि साहब मैं पत्नी को मार के आ रहा हूं और मुझे गिरफ्तार कर लो। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने रमनपाल का हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत चालान कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात की खेकड़ा क्षेत्र में चर्चा है।
दरअसल पत्नी जिस मकान और अन्य सम्पत्तियों को ममरे भाई राजीव के नाम कर रही थी वह उसके पति ने पत्नी के नाम कराई थी।
55 वर्षीय रमनपाल मूल रूप से गाजियाबाद जिले का रहनेवाला है। जबकि उसकी पत्नी संगीता अपने ममेरे भाई राजीव के खेकड़ा स्थित घर पर रहती थी। रमनपाल जलालाबाद गांव में रहकर प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। रमन पाल ने रामपुर की शाह गार्डन कॉलोनी में दो वर्ष पहले मकान खरीदा था और अपनी पत्नी संगीता के नाम कर दिया था। संगीता ने शाह गार्डन कॉलोनी वाला मकान ममेरे भाई राजीव के नाम कर दिया था। इसका पता चलने पर रमन पाल ने विरोध किया। इस पर संगीता नही मानी और विवाद करने लगी। यह भी कह दिया कि वह अपने नाम की बाकी प्रॉपर्टी भी राजीव के नाम करेगी। इस बात पर दम्पती में फोन पर खूब झगड़ा हुआ। जब पत्नी उसकी बात मानने को तैयार नही हुआ तो आग बबूला हो गया।
बुधवार की सुबह आठ बजे रमन पाल खुद खेकड़ा पहुंच गया। पत्नी से पूछा तो फिर उसने विवाद कर दिया और अपनी जिद पर अड़ी रही। इसके बाद रमन ने संगीता को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। इसके बाद धारदार हथियार, हथौड़ा और छेनी से मारकर वहीं मौत के घाट उतार दिया। संगीता की चीख सुनकर राजीव के परिवार और आसपास के लोग पहुंचे। देखा की संगीता लहूलुहान हालत में मृत पड़ी थी। हत्या के बाद रमनपाल सीधा खेकड़़ा थाना पहुंचा। बोला कि मैने पत्नी की हत्या कर दी है। मुझे गिरफ्तार कर लिया जाय। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और मौके पर पहुंची। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और रमनपाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने मौके से खून सना हथौड़ा और छेनी बरामद कर लिया है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे थे और परिजनों से पूछताछ की। आपको बता दें कि रमन पाल का एक बेटा प्रदीप और एक बेटी आरजू है और दोनों की शादी हो चुकी है। बेटा मेरठ के लोहिया नगर में ट्रक चलाता है। मिली जानकारी के अनुसार रमनपाल सम्पत्ति बेटे या बेटी के नाम करना चाहता था। वह ममेरे भाई को सम्पत्ति दिये जाने के खिलाफ था।