हादसा या लापरवाही! UP के इस जिले में नाले में बह गई दो छात्राएं, बचाने गए युवक की भी गई जान
डीएम ने 24 घंटे में मांगा जांच रिपोर्ट, जौनपुर के मछलीशहर पड़ाव तिराहे पर हादसे से मचा हड़कंप
Aug 26, 2025, 10:15 IST
ई-रिक्शा चालक करंट की चपेट में आकर मौत के शिकार
एसडीआरएफ और गोताखोरों ने डेढ़ किमी तक चलाया रेस्क्यू
जौनपुर। जिले में सोमवार की शाम तेज बारिश के बीच मछलीशहर पड़ाव तिराहे पर बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, बारिश के पानी से भरे नाले में दो छात्राएं बह गईं और उन्हें बचाने दौड़े एक ई-रिक्शा चालक की करंट लगने से मौत हो गई। देर रात तक छात्राओं का पता नहीं चल सका।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 5 बजे दोनों छात्राएं स्कूल से लौट रही थीं। तभी वे अचानक नाले में गिर गईं और पानी के तेज बहाव में बह गईं। यह देखकर पास में खड़े 25 वर्षीय ई-रिक्शा चालक शिवा निवासी कुल्हनामऊ ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन करंट की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। गोताखोरों ने डेढ़ किमी तक छात्राओं की तलाश की, लेकिन रात 11 बजे तक कोई सुराग नहीं मिला। आश्चर्यजनक रूप से अब तक छात्राओं के परिवारजन भी सामने नहीं आए और न ही किसी सीसीटीवी फुटेज में उनके नाले में बहने की तस्वीर कैद हुई।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने घटनास्थल का निरीक्षण कर एसडीआरएफ टीम को रेस्क्यू में लगाया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी, स्थानीय निकाय प्रभारी अधिकारी और एसपी सिटी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। यह समिति 24 घंटे में अपनी रिपोर्ट देगी। डीएम ने कहा कि यदि जांच में लापरवाही पाई गई तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह हादसा एक बार फिर शहर में जलजमाव और खुले नालों की गंभीर स्थिति को उजागर करता है, जिसने मासूम जिंदगियों को निगल लिया।