अभिषेक हत्याकांड: फरार महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय पर इनाम घोषित, एनबीडब्ल्यू जारी, कोर्ट के शरण पहुंची
अलीगढ़ पुलिस की चार टीमें तलाश में जुटी, पूर्वांचल सहित कई राज्यों में दबिश जारी
Oct 4, 2025, 23:13 IST
अलीगढ़, भदैनी मिरर। अलीगढ़ में टीवीएस शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता की सनसनीखेज हत्या के मामले में फरार महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय पर शिकंजा कस गया है। एसएसपी अलीगढ़ ने ₹25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। शनिवार को अदालत से उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी हो चुका है। पुलिस की चार टीमें लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही हैं।
26 सितंबर की रात को हुई थी हत्या
हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव कचौरा निवासी 25 वर्षीय अभिषेक गुप्ता 26 सितंबर की रात पिता और चचेरे भाई के साथ खैर स्थित अपने टीवीएस शोरूम को बंद कर घर लौट रहे थे। खेरेश्वर चौराहे पर बस में चढ़ने के दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी। गंभीर रूप से घायल अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई थी।
सुपारी किलिंग का खुलासा
जांच में पुलिस को पता चला कि अभिषेक के पूजा शकुन पांडेय से संबंध थे। पूजा अभिषेक को अलग नहीं होने देना चाहती थी। अभिषेक द्वारा शोरूम खोले जाने के बाद पूजा पार्टनरशिप चाहती थी। विरोध होने पर उसने पति अशोक पांडेय के साथ मिलकर तीन लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या की साजिश रची। पुलिस ने इस मामले में दोनों शूटरों और पूजा के पति अशोक पांडेय को जेल भेज दिया है।
पूजा के रिश्तेदारों की CDR खंगाली
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूजा शकुन पांडेय राजस्थान, मध्यप्रदेश और पूर्वांचल के कई ठिकानों पर देखी गई। उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस अब उसके रिश्तेदारों और करीबियों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाल रही है।
अग्रिम जमानत पर 7 अक्टूबर को सुनवाई
फरार चल रही पूजा शकुन पांडेय ने अपने अधिवक्ता के जरिए न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है, जिस पर 7 अक्टूबर को सुनवाई होगी। इधर, उसके पति अशोक पांडेय की जमानत अर्जी निचली अदालत ने खारिज कर दी है। अब उसके अधिवक्ता सत्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर जल्द ही पूजा शकुन पांडेय गिरफ्त में नहीं आती तो उसकी कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाएगी और उसे भगोड़ा घोषित कराया जाएगा। एएसपी व सीओ प्रथम मयंक पाठक ने दावा किया कि “पुलिस टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं, बहुत जल्द पूजा को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”