{"vars":{"id": "125128:4947"}}

रफ्तार की भेंट चढ़ गई युवक की जिंदगी, साइकिल सवार को रौंदते भाग निकली रोडवेज बस

चिरैयाकोट में परिजनों और ग्रामीणों ने गाजीपुर-आजमगढ़ रोड पर किया चक्काजाम

 
एसडीएम के आश्वासन पर माने ग्रामीण तब समाप्त हुआ जाम

मऊ। मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव के पास गुरूवार की दोपहर तेज रफ्तार रोडवेज बस साइकिल सवार 24 वर्षीय युवक को रौंदते भाग निकली। दुर्घटना में युवक की मौत से बौखलाये लोगांं ने गाजीपुर-आजमगढ़ मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने और बस चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर परिजन शांत हुए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार अल्देमऊ के रहनेवाले रामधनी का पुत्र दीपक यादव (24) दोपहर साइकिल से खाद लेने निकला था। वह आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग स्थित भीखमपुर के पास पहुंचा। तभी पीछे से आ रही रोडवेज ने उसकी साइकिल में टक्कर मारी और दीपक सड़क पर गिरा। इतने में बस उसे रौंदते हुए भाग निकली। मौके पर ही दीपक की मौत हो गई। चालक बस लेकर गाजीपुर की ओर भागा। हादसे की सूचना पर परिवारवाले और ग्रामीण पहुंचे। इसके बाद गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। जाम दोपहर डेढ़ बजे से शाम तक चलता रहा।

जाम की सूचना पर मुहम्मदबाद गोहना सीओ शीतला प्रसाद पांडेय, चिरैयाकोट एसओ सुभाषचंद्र पहुंचे। सीओ के काफी समझाने पर भी जाम समाप्त नही हुआ। बाद में एसडीएम मुहम्मदाबाद गोहना अभिषेक गोस्वामी पहुंचे। उनके आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। चक्काजाम के कारण वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी।