{"vars":{"id": "125128:4947"}}

पुलिसकर्मियों को चकमा देकर अस्पताल से भाग निकला बंदी, घोषित हुआ 25 हजार का इनाम

चार साल से आजमगढ़ जेल में बंद था उदय उर्फ गुजराती, इलाज के लिए लाया गया था जिला अस्पताल

 

उदय की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने किया 25 हजार रूपये का इनाम घोषित

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के मंडलीय कारागार का एक बंदी शुक्रवार को सुबह जिला अस्पताल से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। वह हत्या के आरोप में बंद थां बंदी के फरार होने की जैसे ही सूचना मिली पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गयां पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बंदी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। 

अस्पताल से भागा बंदी की उदय उर्फ ‘गुजराती’ हैं और वह गुजरात के अहमदाबाद के ईसानगर थाना क्षेत्र का का मूल निवासी है। वह गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में रहता था। हत्या के मामले में वह बंद था। उदय को 6 सितंबर 2021 को प्रशासनिक आधार पर गोरखपुर जेल से आजमगढ़ जेल भेजा गया था। इसके बाद वह पिछले चार साल से  आजमगढ़ जेल में बंद था। उदय की तबीयत लंबे समय से खराब थी। इसलिए उसे हर 15 दिन पर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता था।

पाइल्स व खून की कमी की वजह से उसे 6 दिसंबर को फिर से मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान शुक्रवार की सुबह उदय टॉयलेट जाने के बहाने उठा और मौके का फायदा उठाते हुए जेलकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। सुरक्षाकर्मियों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन जब नही मिला तो जेल प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है। फरार बंदी उदय उर्फ गुजराती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।