{"vars":{"id": "125128:4947"}}

पानी से भरे कटे ड्रम में डूबने से हुई डेढ़ साल के मासूम की मौत, इकलौता था बेटा, मचा कोहराम

आगरा के खटिक टोला मोहल्ले में हुई घटना, खेलते-खेलते गिर गया था पानी में, कोई नही दे पाया ध्यान

 

सीढ़ी के पास पानी से भरा ड्रम पशुओं के लिए रहता था, वही बना बच्चे का काल

आगरा। यूपी के आगरा जिले में रविवार को दर्दनाक घटना हुई। घर में खेल रहे डेढ़ साल के मासूम की पानी से भरे ड्रम में डूबने से मौत हो गई। परिवार के दुलारे एकलौते पुत्र की मौत ने लोगों को झंकझोर दिया है। परिवार में कोहराम मच गया है। मां और दादी का हाल बेहाल है। 

जानकारी के अनुसार आगरा के बाह थाना क्षेत्र के खटिक टोला मोहल्ला में रविवार की दोपहर घर की सीढ़ी के बगल में रखे आधे कटे ड्रम में डूबने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। पिता अखिलेश कुमार ने बताया कि घर की सीढ़ी के पास पशुओं के लिए पानी भरने के लिए आधा कटा हुआ ड्रम रखा था। ड्रम में पानी भरा था और उसके पास उनका डेढ़ साल का बेटा कान्हा खेल रहा था। खेलते समय अचानक कान्हा ड्रम में गिर गया, लेकिन कोई देख नही सका और किसी को इसकी जानकारी भी नही हुई। काफी देर बाद परिवारवालों ने देखा तो उसे बाहर निकाला। तत्काल उसे लेकर सीएचसी भागे, लेकिन वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सीएचसी से परिजन शव लेकर घर आये। बच्चे का पेट दबाया तो झाग और पानी निकला। इस पर जीवित होने की उम्मीद पर परिजन फिर सीएचसी ले गये, लेकिन परिवार को निराशा मिली। ड्रम में डूबते समय बच्चे के पेट में पानी चला गया था। पेट दबाने से वही पानी बाहर निकला था। पिता अखिलेश ने बताया कि दो बेटियों सृष्टि (12) और मोनिका (10) के बाद कान्हा का जन्म हुआ था। कान्हा की मां राखी और दादी भगवान देवी का हाल बेहाल है। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।