{"vars":{"id": "125128:4947"}}

तीन बच्चों की मां ने मायके जाकर प्रेमी के लिए रखा करवाचौथ व्रत, रील बनाकर भेजा तो पति ने लगा ली फांसी

बिलखती मां ने कहा-बहू प्रेमी संग रील बनाकर न भेजती तो जिंदा होता बेटा

 

शादी के पहले से ही पत्नी का मायके के प्रेमी से था सम्बंध, मचा कोहराम

औरैया के एरवाकटरा के नयापुरवा गांव में पेड़ से लटकता मिला अश्वनी का शव 

औरैया। तीन बच्चों की मां करवाचौथ से पहले अपने मायके गई। वहां प्रेमी के लिए करवाचौथ व्रत रखा। उसके साथ मार्केटिंग करने गई तो पति अश्वनी को वीडियो काल कर दिखाया। यही नही उसने प्रेमी संग रील बनाकर भी पति के मोबाइल पर भेजा। पत्नी की इस बेवफाई का सदमा पति बर्दाश्त नही कर सका और उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बेटे की मौत पर गांववालों के सामने मां ज्ञानदेवी को गहरा सदमा लगा है। वह जार-जार रोती रही और बार-बार कहती रही कि यदि बहू ने प्रेमी संग रील बनाकर बेटे को न भेजा होता तो अश्वनी जिंदा होता। गांववाले भी पत्नी की इस करतूत से बेहद खफा हैं। यह घटना एरवाकटरा के नयापुरवा गांव में मंगलवार की सुबह हुई। 

गांव के किसान विनोद कुमार शाक्य के दो बेटे बबलू (33) अश्वनी (28) और तीन बेटी ज्योति, राधा व शिखा हैं। छोटा बेटा अश्वनी खेती करता था। नौ साल पहले अश्वनी की बेला क्षेत्र के एक गांव की युवती से शादी हुई। शादी के बाद अश्वनी के दो बेटे व एक बेटी हुई। शादी के पहले से ही अश्वनी की पत्नी का उसके मायके के एक युवक से प्रेम सम्बंध था। दोनों की शादी के आठ साल हो चुके थे, फिर भी प्रेमी से पत्नी की नजदीकियां बनी रहीं। वह पति से किसी बात को लेकर नाराज हुई तो वह दो अक्टूबर को छोटी बेटी को लेकर मायके चली गई। मायके में ही करवाचौथ के दो दिन पहले वह अपनी छोटी बेटी को लेकर प्रेमी के संग कहीं चली गई। करवाचौथ को उसने पति के लिए नही प्रेमी के लिए व्रत रखा। करवाचौथ के ही दिन उसने पति को प्रेमी के संग रील बनाकर भेज दिया। 

मां ज्ञानदेवी ने बताया कि बहू दो अक्तूबर को छोटी बेटी संग मायके गई थी। करवाचौथ से दो दिन पहले वो मायके से अपने प्रेमी के संग कहीं चली गई। करवाचौथ के दिन उसने बेटे को वीडियो कॉल किया। बताया कि उसने अपने प्रेमी के लिए करवाचौथ व्रत रखा है। उसने प्रेमी के साथ रील बनाकर भी बेटे को भेजा। यह रील देखकर बेटा सदमे में आ गया। इसके बाद अश्वनी घर से कुछ दूर पेड़ से गमछे का फंदा लगाकर लटक गया। सुबह गांव वालों ने पेड़ से लटकती अश्वनी की लाश देखी तो परिवार को घटना की जानकारी हुई। घर पर बिलख रही मां ज्ञानदेवी ने कहाकि यदि बहू को हमारे घर नही रहना था तो हंसी-खुशी पति की जिंदगी से दूर चली जाती। अगर बहू ने प्रेमी संग बनाई रील बेटे को न भेजती तो बेटा जिंदा होता।