फर्जी कॉलसेंटर से शेयर ट्रेंडिंग के नाम पर लाखों की ठगी करनेवाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, जौनपुर के 09 शातिर गिरफ्तार
जौनपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहनेवाले हैं गिरोह के लोग
वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के गांधी नगर कोलोनी से करते थे ठगी का कार्य
तीन थार वाहन, लैपटाप, 4लाख 88 हजार 920 रूपये, पैनकार्ड आदि बरामद
वाराणसी, भदैनी मिरर। फर्जी कालसेन्टर के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग के माध्यम से लोगों से साइबर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के सरगना सहित 09 शातिर साइबर अपराधियों को साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा मे मोबाइल, एटीएम, सिमकार्ड, बैंक एकाउन्ट, लैपटाप, पीली धातु और 4,88,920 रूपये बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि इनका संगठित गिरोह है और यह गिरोह अबतक लोगों को लाखों रूपये का चूना लगा चुका है।
पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी और अपर पुलिस आयुक्त नीतू कात्यान ने बुधवार को शाइबर अपराधियों को मीडिया के सामने पेश कर घटना का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि साइबर क्राइम ब्रान्च वाराणसी को मंगलवार को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ साइबर अपराधियों द्वारा अवैध काल सेन्टर के जरिए फर्जी शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से साइबर अपराध किया जा रहा है। अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम विदुष सक्सेना के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इसके बाद टीम ने लंका थाना क्षेत्र के गांधीनगर कालोनी से गैंग के सरगना सहित 09 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना से सम्बन्धित मोबाइल, लैपटाप, नकदी आदि बरामद किये।
पूछताछ में पता चला कि साइबर अपराधियों द्वारा पहले वेल-स्टेब्लिस्ड कम्पनियों के नाम का प्रयोग कर META, GOOGLE आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म परADs लगाया जाता है। इसके माध्यम से यह लोगों का डेटा प्राप्त करते हैं। फिर इन्ही डेटा का प्रयोग कर लोगों को Calling कर विभिन्न प्रकार का आफर देते हुए अपने आप को Trading Expert बताते हुए लोगो को अपने झसे में फंसा लिया जाता है। उनका Demat Account का Login ID & Password प्राप्त कर लेते है और ब्रोकरेज का लाभ कमीशन लेने के उद्देश्य से ढेर सारा ट्रान्जेक्शन (Buy & Sell) किया जाता है। इसके बाद लोगों की व्यापार में हानि करा दी जाती है। इसके अतिरिक्त जब लोगो के Demat Account की हैण्डलिंग इन साइबर अपराधियों के पास चला जाता है तो उसमें मौजूद पैसों को यह लोग फर्जी म्यूल बैंक खातों में ट्रान्सफर कर निकाल लेते हैं। पकड़े गये सभी साइबर अपराधी जौनपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के रहनेवाले हैं। इनमें शामिल मीटरवाल उर्द बाजारबाना कोतवाली, अभय मोर्या थाना लाईन बाजार हसैनाबाद, अमित सिंह सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव, कृष्णा विश्वकर्मा थाना कोतवाली के बढईटोला गांव, अभिषेक तिवारी सिकरारा थाना क्षेत्र के महमदपुर का, शिवा वैश्य कोतवाली क्षेत्र के सैदवली, अमन मौर्या सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव का निवासी है। विनय कुमार उर्फ चिक्की जीतपुर, सुजल चौरसिया सहाबुद्दीनपुर बदरी स्टेशन का रहनेवाला है।
इनके पास से 20 मोबाइल, 07 सिमकार्ड, 20 एटीएम कार्ड (क्रेडिट व डेबिट), 06 आधार कार्ड, 3 वोटर आईडी, 09 चेकबुक, एक पासबुक, चार पैनकार्ड, 3 ड्राइविंग लाईसेन्स, 09 विभिन्न कम्पनियों की घड़ियां, 03 लैपटाप, दो महिन्द्रा थार वाहन, 24 ग्राम की दो पीली धातु, 4.88,920 रूपये बरामद हुए। इन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक गोपालजी कुशवाहा, राकेश कुमार गौतम, एसआई राकेश भदौरिया, विवेक सिंह, शैलेन्द्र कुमार, गौरव तोमर, हेड कांस्टेबल गोपाल चैहान, रजनीकान्त, गौतम कुमार, दिवाकर वत्स, कांस्टेबल चन्द्रशेखर यादव, देवेन्द्र यादव, अनिल कुमार यादव, अनिल कुमार मौर्या, जितेन्द्र मौर्या, अंकित प्रजापति, मनीष सिंह, जावेद अख्तर, त्रिलोकी कुमार रहे।