{"vars":{"id": "125128:4947"}}

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज 

कवि अभय प्रताप सिंह की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया है एफआईआर

 

पहलगाम हमले पर पीएम मोदी से पूछा था सवाल,लगा है देशविरोधी पोस्ट करने का आरोप

नेहा सिंह के पोस्ट को राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला बताया

लखनऊ। लोकगीतों के जरिए मोदी सरकार को लगातार घेरने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ कवि अभय प्रताप सिंह की तहरीर पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा उनके हाल ही में पहलगाम में आतंकी हमले पर नेहा के उठाये गये सवाल को लेकर दर्ज कराया गया है। नेहा सिंह राठौर ने दुख की घड़ी में बिहार रैली में पीएम के जाने, हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के समय रेड कारपेट बिछाने और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाये थे। अभय प्रताप लखनऊ के निवासी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नेहा सिंह ने सरकार के खिलाफ इतने ट्वीट किए कि पाकिस्तान में भी उन्हें शेयर किया जा रहा है। यह देश प्रेमी का नहीं, बल्कि देशद्रोही का काम है।

22 अप्रैल को हुई थी दुखद घटना, 28 लोगों की गई थी जान

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 28 पर्यटकों को गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनका धर्म पूछकर गोली मार दी गई थी। आतंकवादियों की इस कायराना हरकत से देश में पाकिस्तान के प्रति रोष उत्पन्न हो गया। हमले से आहत देशवासी और समस्त विपक्षी दलों के नेता एक स्वर में भारत सरकार से इस कायराना हमले का सख्त से सख्त बदला लेने की मांग कर रहे हैं। भारत सरकार ने पाकिस्तान पर सिंधु जल समझौता रोक कर अनेक प्रतिबंध लगाए हैं। इसी बीच नेहा सिंह राठौर ने अपने वीडियो में पूछा कि 2000 पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पहलगाम में क्या व्यवस्था थी और घायलों को तत्काल एम्बुलेंस क्यों नहीं मिली? नेहा सिंह राठौर ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के वक्त रेड कार्पेट बिछाये जाने पर भी सवाल किये। यह भी पूछा कि जब इधर आतंकी घटना हुई और 28 लोग मारे गये तो शोक की इस घड़ी में पीएम मोदी को रैली सम्बोधित करने बिहार जाने की जरूरत क्या थी। 

देशविरोधी बातें कहने का लगाया आरोप

इस मामले में एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि शिकायतकर्ता ने तहरीर में आरोप लगाया है कि नेहा सिंह ने आपत्तिजनक पोस्ट कर राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने, धर्म जाति के आधार पर एक दूसरे समुदाय के विरुद्ध अपराधकारित करने के लिए उकसाने का काम किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए नेहा ने आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों पर पर सवाल उठाए। कहा है कि वह दो समुदाय के खिलाफ आपसी सौहार्द बिगाड़ने और शांति व्यवस्था को भंग करने के लिए देशविरोधी बातें कर रही हैं।

पाकिस्तान में वायरल हो रहे नेहा के बयान

कवि का कहना है कि नेहा सिंह राठौर के बयान लगातार पाकिस्तान में खूब वायरल हो रहे हैं और पाकिस्तान में नेहा सिंह राठौर की प्रशंसा हो रही है। नेहा सिंह राठौर के सभी देश विरोधी बयान पाकिस्तान की मीडिया में भारत के खिलाफ प्रयोग किए जा रहे हैं और दुश्मन देश भारत पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। संकट की ऐसी स्थिति में नेहा सिंह राठौर के लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी के कारण देश के कवि समाज के साथ-साथ पूरे भारत देश के मान और सम्मान का हनन हो रहा है। एसीपी ने बताया कि इस मामले में आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है और जल्द नेहा सिंह राठौर को नोटिस देकर पूछताछ की जाएगी।