{"vars":{"id": "125128:4947"}}

जौनपुर में भीषण हादसा : ट्रक और बोलेरो टक्कर में तीन की मौत, 4 की हालत गंभीर

यादव नगर तिराहे के पास खड़े ट्रक से जा भिड़ी बोलेरो, उड़े परखचे

 

अम्बेडकर नगर के रहनेवाले हैं घायल और मृतक 

वाराणसी, भदैनी मिरर। जौनपुर जिले के रामपुर क्षेत्र के यादव नगर तिराहे के पास रविवार की सुबह बोलेरो और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को गंभीर हालत में वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर और भदोही के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में दम्पती भी शामिल हैं। 

जानकारी के अनुसार अंबेडकरनगर जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के पालीपट्टी गांव से एक परिवार शनिवार को मिर्जापुर जिले में स्थित विंध्याचल मंदिर में दर्शन के लिए गया था। दर्शन के बाद सभी लौट रहे थे। दर्शनार्थियों की बोलेरो जौनपुर के गंधोना गांव के पेट्रोल पंप के पास पहुंची। इसी दौरान यादव नगर तिराहे के पास वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बोलेरो के परखचे उड़ गये। टक्कर की आवाज और घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और राहगीर पहुंचे।

लोगों ने अपने स्तर से मदद शुरू कर दी और पुलिस को सूचित किया। कुछ देर के बाद पुलिस भी पहुंच गई। मृतकों में अंबेडकर नगर के पालीपट्टी गांव के 38 वर्षीय आलोक, जयनपुर की 70 वर्षीया फूला देवी, पाली गांव की 32 वर्षीया गुड़िया वर्मा हैं। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल 16 वर्षीय अभिराट वर्मा को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। अन्य दो घायल महिलाओं को भदोही स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है। सूचना पर मृतकों के परिजन घरों से रवाना हो गये।