{"vars":{"id": "125128:4947"}}

मॉकड्रिल से पहले वाराणसी में तैनात हुआ राफेल! काशी की छत से भर रहा देशभक्ति की उड़ान

ग्राम प्रधान ने अपने घर की छत पर बनाया लड़ाकू विमान राफेल का सेम मॉडल

 

वाराणसी। जहां एक ओर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में भारतीय सेना अलर्ट मोड पर है और लगातार सैन्य अभ्यास किए जा रहे हैं, वहीं इसी बीच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र के कचनार गांव में स्थित एक घर लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसका कारण है इस घर की छत पर बना राफेल लड़ाकू विमान का हूबहू मॉडल। इसकी तस्वीरें काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दरअसल , यह घर ग्राम प्रधान उर्मिला पटेल का है, जिनकी छत पर राफेल लड़ाकू विमान का सेम मॉडल बना हुआ है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले और देशभर में सेना की बढ़ी सतर्कता के बीच यह मॉडल एक बार फिर लोगों की नजर में आ गया है।

2021 में तैयार करवाया यह मॅाडल

यह राफेल विमान असली नहीं, बल्कि देशप्रेम की भावना से प्रेरित एक कलाकृति है, जिसे गांव के लोगों ने गर्व से ‘देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि’ कहा है। दरअसल, ग्राम प्रधान उर्मिला पटेल के स्वर्गीय पति विजय पटेल ने वर्ष 2021 में देशभक्ति की प्रेरणा से अपने घर की छत पर राफेल विमान का यह मॉडल बनवाया था।

5 लाख रुपये और 3 महीने की मेहनत

उर्मिला पटेल ने बताया कि उनके पति ने जब राफेल को भारत की ताकत के रूप में देखा, तो उन्हें यह विचार आया कि गांव में भी कुछ ऐसा हो जो युवाओं को प्रेरणा दे सके। उन्होंने करीब 5 लाख रुपये खर्च कर तीन महीने में इस मॉडल को तैयार कराया। इस विमान की लंबाई, चौड़ाई और डिजाइन को हूबहू राफेल जैसा ही बनाया गया है।

लोगों के लिए बना आकर्षण का केंद्र

हाल के दिनों में जब देश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं, तो इस राफेल मॉडल की तस्वीरें तेजी से वायरल हो गईं। देखते ही देखते उर्मिला पटेल का घर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। आसपास के गांवों से लोग इसे देखने पहुंचने लगे हैं।

देशप्रेम का प्रतीक

उर्मिला कहती हैं, “यह केवल एक मॉडल नहीं, बल्कि मेरे पति की देश के लिए श्रद्धा और समर्पण की निशानी है। हम चाहते हैं कि यह अगली पीढ़ियों को देशभक्ति का संदेश देता रहे।”