वाराणसी: बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में शुरू हुआ 58वां वार्षिक खेलकूद, खेल भावना से ओतप्रोत रहा उद्घाटन समारोह
नगर प्रमुख की अनुपस्थिति में सचिव मुकुल पांडेय ने किया शुभारंभ, दीप प्रज्ज्वलन कर खेलों की मशाल जलाई - छात्राओं ने गीत-संगीत से बांधा समां
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में बुधवार को चार दिवसीय 58वें वार्षिक खेलकूद समारोह का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर प्रमुख अशोक कुमार तिवारी को करना था, किंतु आकस्मिक शासकीय बैठक के कारण वे उपस्थित नहीं हो सके। उन्होंने अनुपस्थिति पर खेद व्यक्त करते हुए अपने निर्देशानुसार विद्यालय के सचिव मुकुल पांडेय को कार्यक्रम का उद्घाटन करने का दायित्व सौंपा।
मुकुल पांडेय ने प्रहलादघाट शाखा की प्रधानाचार्या स्नेहलता पांडेय और डोमरी शाखा की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान श्री पांडेय ने खेल का झंडा फहराया, मशाल प्रज्वलित की और खिलाड़ियों को खेल की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत और रंगारंग नृत्य से हुई, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। उद्घाटन दिवस पर हाई जम्प, लांग जम्प, शॉट पुट, बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी, और दौड़ प्रतियोगिताएं विशेष आकर्षण रहीं।
विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि चार दिवसीय इस आयोजन में छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। समापन समारोह में राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी और आयुष मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु गुरु’ मुख्य अतिथि के रूप में विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के दोनों शाखाओं के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। समारोह में उल्लास, अनुशासन और खेल भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला।