{"vars":{"id": "125128:4947"}}

टीम वरुणा ने रोमांचक मुकाबले में टीम गंगा को 7 रन से हराया

पर्यटन उद्योग से जुड़ी महिलाओं की अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। पर्यटन उद्योग से जुड़ी महिलाओं ने रविवार को क्रिकेट मैदान पर अपना जौहर दिखाया। हरहुआ स्थित ओलंपियन विवेक सिंह स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में टीम वरुणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम गंगा को 7 रन से पराजित किया। आयोजन में खेल के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण और पर्यटन जगत की ऊर्जा देखने को मिली।


टीम वरुणा की दमदार पारी

टॉस जीतकर टीम गंगा ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। टीम वरुणा की बल्लेबाज़ों ने शानदार शुरुआत की और निर्धारित 10 ओवर में 86 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम गंगा ने भरपूर कोशिश की, लेकिन वे केवल 80 रन ही बना सकीं और मुकाबला 7 रन से हार गईं।

टीम वरुणा की कप्तान अनामिका मिश्रा (डेस्टिनी ट्रैवल) ने जीत का श्रेय टीमवर्क, एकजुटता और अभ्यास को दिया। उन्होंने कहा, “हमारी जीत इस बात का प्रमाण है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।” हारने के बाद टीम गंगा की कप्तान रितिका तिवारी ने कहा कि अगली बार और बेहतर रणनीति के साथ वापसी करेंगी।


प्रतियोगिता का आयोजन एडीटीओआई (डॉमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया) के उत्तर प्रदेश चैप्टर के चेयरमैन सुशील सिंह के नेतृत्व में हुआ।  मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी सतनाम कौर सिंह और पदमा सिंह मौजूद रहीं, जिन्होंने मैच का उद्घाटन किया। रणजी खिलाड़ी विपुलेन्द्र विक्रम सिंह ने अंपायरिंग की ज़िम्मेदारी निभाई। कार्यक्रम में कई पर्यटन संगठनों के प्रमुख शामिल रहे डॉ. अजय सिंह, राष्ट्रीय संयोजक (टीजीएफआई), सुभाष कपूर (अध्यक्ष) वाराणसी टूरिज्म गिल्ड, अखिलेश कुमार (अध्यक्ष) टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन, मैच का संचालन जैनेंद्र राय ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन एडीटीओआई के सचिव विनीत मिश्रा ने प्रस्तुत किया।