वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में पहली बार होगी सीनियर स्टेट महिला कुश्ती प्रतियोगिता, 18 मंडलों की 200 पहलवान दिखाएंगी दम
वाराणसी: वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में पहली बार सीनियर स्टेट महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन खेल विभाग उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इसकी पुष्टि क्षेत्रीय खेल अधिकारी डॉ. विमला सिंह ने की।
वाराणसी को पहली बार मिली बड़ी जिम्मेदारी
डॉ. विमला सिंह के अनुसार, डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ विकसित किए जाने के बाद बड़े आयोजनों की संभावना जताई जा रही थी। इसी कड़ी में, स्पोर्ट्स अथॉरिटी उत्तर प्रदेश ने पहली बार वाराणसी को सीनियर स्टेट महिला कुश्ती प्रतियोगिता की मेजबानी सौंपी है। मुकाबले सिगरा स्टेडियम के इनडोर हॉल में मैट पर खेले जाएंगे और इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं।
18 मंडलों की 200 पहलवान दिखाएंगी दम
इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 18 मंडलों और दो स्पोर्ट्स हॉस्टल की महिला पहलवानों के भाग लेने की उम्मीद है। आयोजकों द्वारा खिलाड़ियों के आवास और भोजन की विशेष व्यवस्था की जा रही है। इस आयोजन से वाराणसी के स्थानीय युवा पहलवानों को काफी लाभ मिलेगा, क्योंकि प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भी हिस्सा ले सकती हैं।
जिला व मंडल स्तरीय चयन प्रक्रिया
खेलो इंडिया कुश्ती कोच गोरख यादव ने बताया कि वाराणसी की टीम के लिए जिला स्तरीय चयन 13 फरवरी को सिगरा स्टेडियम में होगा। मंडल स्तरीय चयन और प्रतियोगिता 14 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
वजन और मुकाबलों का शेड्यूल
13 फरवरी – दोपहर 2 बजे वजन, 3 बजे मुकाबले।
14 फरवरी – सुबह 10 बजे वजन (जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली और वाराणसी की महिला पहलवानों के लिए), 12 बजे मुकाबले।
सभी खिलाड़ियों को आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लाना होगा।
प्रतियोगिता में ये भार वर्ग होंगे शामिल
50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 और 76 किलोग्राम भार वर्ग में मुकाबले खेले जाएंगे।
पहली बार वाराणसी में आयोजित हो रही इस महिला कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है।