{"vars":{"id": "125128:4947"}}

ओपन खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ, बच्चों ने दिखाया दमखम

सरदार सेना के जिला अध्यक्ष विक्रम पटेल ने किया उद्घाटन, कई विशिष्ट अतिथियों की रही उपस्थिति

 

वाराणसी। बच्छांव स्थित एम.एस. इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को ओपन खो-खो प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन सरदार सेना काशी प्रांत के जिला अध्यक्ष विक्रम पटेल ने अपने करकमलों से किया। स्कूल प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह और ऊर्जा के साथ अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में अमन वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सरदार सेना वाराणसी, नरेंद्र प्रसाद पटेल, जिला महासचिव, सतीश कुमार पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष काशी विद्यापीठ, नरसिंह पटेल, माता प्रसाद मौर्य सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और खेल के महत्व पर प्रकाश डाला।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में कार्यक्रम आयोजक मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसमें जिला सचिव सुधा रानी तिवारी, आयोजन अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह, आयोजन सचिव अभिषेक कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंधक सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुभाष सिंह, शमशेर सिंह, मयंक, महेश पासवान, विकास राय, प्रीति सरोज, प्रियंका सिंह, सोना पटेल, साधना पटेल सहित कई लोगों की गरिमामयी उपस्थिति और सहयोग रहा।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि ऐसे खेल आयोजन बच्चों में टीमवर्क, फुर्ती, आत्मविश्वास और खेल भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।