भारत ने जीता खिताब, 3 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला बना पहला देश
1. टूर्नामेंट के इतिहास में भारत ने दो, जबकि न्यूजीलैंड ने एक बार ट्रॉफी अपने नाम की है
दिल्ली,भदैनी मिरर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज रविवार (9 मार्च) को दुबई में खेला गया. भारत ने इस खिताब को जीतकर इतिहास बना लिया. 3 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला भारत पहला देश बन गया है.
बता दें, भारत इस टूर्नामेंट की अब तक की एकमात्र अजेय टीम रही है. जबकि न्यूजीलैंड ने सभी चार अलग-अलग स्थानों पर खेलते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि मजबूत आत्मबल की वजह से भारत ने कीवी को परास्त कर दिया. फाइनल में न्यूजीलैंड ने टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी कर 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 251 रन बनाये है.
रचिंद्र रविंद्र ने कीवी को तेज शुरुआत दिलाई, इन्होने 4 चौका और 1 छक्का की मदद से 37 रन बनाएं. विल यंग दो चौका के मदद से 15 रन ही बना पाए. केन विलियम्सन ने 1 चौका की मदद से 11 रन ही बना पाए. डेरिल मिचेल ने अर्धशतक जड़ा. इन्होने 3 चौका की मदद से 63 रन बनाकर स्कोर खड़ा करने में मददगार साबित हुए. टॉम लैथम 14 रन, ग्लेन फिलिप्स 34 रन, मिशेल संतनेर 3 रन ही बना पाए. माइकल ब्रेसवेल 29 रन ही बना पाए.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), रचिन रवींद्र, माइकल ब्रेसवेल, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, केन विलियम्सन, विल यंग, काइल जेमीसन, नेथन स्मिथ