{"vars":{"id": "125128:4947"}}

पीठ की चोट से उबरने पर फोकस कर रहे नीरज चोपड़ा, सीजन ओपनर को लेकर अभी नहीं लिया फैसला

वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले लगी थी गंभीर चोट, AFI ने कहा— फिलहाल सबसे जरूरी है पूरी तरह फिट होना
 

 

नई दिल्ली। भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा इस समय अपने सीजन की शुरुआत से ज्यादा पीठ की चोट से पूरी तरह उबरने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल नीरज ने यह तय नहीं किया है कि वे इस सीजन की शुरुआत कब और कहां से करेंगे।

AFI के अनुसार, नीरज चोपड़ा को सितंबर 2025 में टोक्यो में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप से ठीक पहले पीठ में चोट लगी थी। इसके बावजूद उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, लेकिन वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके और 84.03 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ आठवें स्थान पर रहे। इससे पहले मई 2025 में नीरज ने 90.23 मीटर का व्यक्तिगत और सीजन का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका था।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/LwRPmhNbKxg?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/LwRPmhNbKxg/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="YouTube video player" width="560">

“सीजन ओपनर से ज्यादा रिकवरी जरूरी”

AFI के प्रवक्ता और पूर्व अध्यक्ष अदिल सुमारिवाला ने कहा कि नीरज इस समय ब्रेक पर हैं और दो अलग-अलग चोटों से रिकवरी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा,“नीरज इस वक्त आराम कर रहे हैं और अपनी चोट से उबर रहे हैं। इस समय सबसे महत्वपूर्ण चीज उनका रिहैबिलिटेशन है, न कि यह कि वे सीजन की शुरुआत कब करेंगे।”
सुमारिवाला ने नीरज के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि गंभीर सूजन और दर्द के बावजूद उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। “हमने उन्हें मना किया था, लेकिन उन्होंने कहा—‘मैं कोशिश करूंगा।’ उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि चोट की वजह से प्रदर्शन नहीं कर पाए।”

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/XAl32eCU3Uo?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/XAl32eCU3Uo/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="YouTube video player" width="560">

नीरज के जज्बे की AFI ने की तारीफ

AFI अधिकारी ने कहा कि नीरज चोपड़ा जैसा खिलाड़ी बहुत कम होता है। “दुनिया में सिर्फ एक नीरज चोपड़ा है। उन्होंने जितना हासिल किया है, उसके बाद भी वे कभी शिकायत नहीं करते। यह काबिल-ए-तारीफ है।”
इस बीच, वर्ल्ड एथलेटिक्स की इकाई एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (AIU) की ताजा रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल (RTP) सूची में भारत से सिर्फ नीरज चोपड़ा और जैवलिन थ्रोअर सचिन यादव को शामिल किया गया है।

AFI के मुताबिक, AIU एक स्वतंत्र संस्था है और वही तय करती है कि किन एथलीट्स पर ज्यादा निगरानी रखी जाएगी। सुमारिवाला ने कहा कि AIU फिलहाल नीरज और सचिन को आगामी बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स के संभावित दावेदार मान रही है, इसलिए उनकी नियमित जांच हो रही है।

एशियन गेम्स के लिए घरेलू प्रतियोगिताओं से छूट संभव

AFI ने इस साल जापान में होने वाले एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाइंग नियम भी जारी किए हैं। हालांकि संकेत दिए गए हैं कि नीरज चोपड़ा को पहले की तरह घरेलू प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से छूट मिल सकती है, क्योंकि वे डायमंड लीग जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स में हिस्सा लेंगे।
AFI के अनुसार, अन्य एथलीट्स को चयन के लिए घरेलू प्रतियोगिताओं में भाग लेना अनिवार्य होगा, जबकि नीरज जैसे शीर्ष खिलाड़ी विशेष अनुमति के आधार पर छूट पा सकते हैं।