नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप: महिला में केरल, पुरुष में रेलवे बनी ओवरऑल चैंपियन, पंजाब और राजस्थान ने जीते कांस्य पदक
वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में आयोजित फाइनल मुकाबलों में रोमांच के बीच महिला वर्ग में केरल ने रेलवे को 3-2 से हराकर खिताब जीता, जबकि पुरुष वर्ग में रेलवे ने केरल को 3-0 से पराजित किया। पंजाब और राजस्थान ने हार्डलाइन मुकाबलों में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में रविवार को संपन्न हुई 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप ने खेल प्रेमियों को रोमांच से भर दिया। महिला वर्ग में केरल ने रेलवे को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया, जबकि पुरुष वर्ग में रेलवे ने केरल को 3-0 से पराजित कर चैंपियन बनी।
पुरुष वर्ग फाइनल: रेलवे ने केरल को 3-0 से हराया
रेलवे के पुरुष टीम ने फाइनल में केरल को सीधे सेटों में 3-0 (25-19, 25-17, 25-19) से हराकर चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। रेलवे के कप्तान अंगामुथु के नेतृत्व में टीम ने आक्रामक खेल और उत्कृष्ट तालमेल दिखाया। रोहित कुमार, जॉर्ज एंटनी, एमिल टी. जोसेफ, समीर सीएच, और आनंद के. ने निर्णायक भूमिका निभाई। केरल की टीम, कप्तान सेथु टी.आर. के नेतृत्व में संघर्ष करती रही, लेकिन रेलवे के आक्रामक खेल के आगे मैच में वापसी नहीं कर पाई।
महिला वर्ग फाइनल: केरल ने रेलवे को 3-2 से हराया
महिला वर्ग के फाइनल में केरल की टीम ने रेलवे को रोमांचक मुकाबले में 3-2 (22-25, 25-20, 25-15, 22-25, 15-8) से हराकर चैंपियन का खिताब जीता। रेलवे ने पहला सेट 25-22 से जीता, लेकिन केरल ने लगातार दो सेट 25-20 और 25-15 से अपने पक्ष में किए। चौथे सेट में रेलवे ने वापसी की, लेकिन निर्णायक पांचवें सेट में केरल की टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। अनुश्री के.पी., शिवप्रिया जी., अन्ना मैथ्यू और एन वी जैकब ने निर्णायक भूमिका निभाई।
हार्डलाइन मुकाबले में कांस्य पदक: पंजाब और राजस्थान का दबदबा
पुरुष वर्ग में पंजाब ने सर्विसेज को सीधे सेटों में 3-0 (25-21, 25-23, 25-18) से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। महिला वर्ग में राजस्थान ने हरियाणा को 3-1 (25-14, 25-12, 20-25, 25-14) से पराजित कर तीसरा स्थान हासिल किया।
समारोह और विशेष उपस्थितियां
नगर निगम के पुरस्कार वितरण समारोह में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, महापौर अशोक कुमार तिवारी और खेल जगत की कई हस्तियों ने विजेता टीमों को ट्रॉफी और पदक प्रदान किए।
ऐतिहासिक आयोजन: वाराणसी ने पहली बार मेजबानी की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'खेलो इंडिया' अभियान के तहत नगर निगम ने वाराणसी में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की सीनियर नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। 30 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 1044 खिलाड़ी, 30 पुरुष और 28 महिला टीमें, 2000 दर्शक प्रतिदिन, 60 भारतीय वॉलीबॉल संघ अधिकारी और 200 वालंटियर्स इस आयोजन में शामिल हुए।
चैंपियनशिप के आंकड़े
- कुल टीमें: पुरुष वर्ग 30, महिला वर्ग 28
- कुल मैच: 100
- वालंटियर्स: 200
- होटल रूम: 700
- दैनिक भोजन: 2000 लोगों के लिए ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
- प्रचार सामग्री: 500+ होर्डिंग और यूनिपोल
- विशेष कार्यक्रम: गंगा आरती और क्रूज गेस्ट प्लान
वाराणसी ने इस आयोजन के माध्यम से न केवल स्थानीय खिलाड़ियों में नया उत्साह पैदा किया, बल्कि पूर्वांचल क्षेत्र के खेल बुनियादी ढांचे को भी नई पहचान दी।