{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी की नैना यादव ने रचा इतिहास, यूथ और जूनियर इंडिया खेलने वाली पहली खिलाड़ी बनीं

ताशकंद में 18वीं एशियन विमेन जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी; चीन में हाल ही में मिली थी ‘मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर’ की उपाधि

 

वाराणसी,भदैनी मिरर।  खेल जगत में काशी की धरती ने एक और चमकता सितारा दिया है। भवानीपुर, शिवपुर की रहने वाली नैना यादव का चयन 20 से 29 अगस्त तक ताशकंद (उज़्बेकिस्तान) में होने वाली 18वीं एशियन विमेन जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ है।

नैना इस उपलब्धि के साथ यूथ और जूनियर इंडिया दोनों स्तरों पर खेलने वाली वाराणसी की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। उनके पिता रामजी यादव राजगीर मिस्त्री हैं और मां इंदु देवी गृहिणी हैं। नैना विकास इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा हैं।

इससे पहले, नैना ने चीन में 18 से 26 जुलाई तक आयोजित 11वीं एशियन यूथ विमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर (MVP) का खिताब भी मिला था।

हैंडबॉल में नैना की लगातार सफलता ने न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूरे प्रदेश को गर्व महसूस कराया है। खेल प्रेमियों का कहना है कि उनकी मेहनत, लगन और संघर्ष की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा है।
स्थानीय खेल संघ के अधिकारियों ने नैना के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद जताई है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहराएंगी।