{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी की बेटियों का कमाल: नैना यादव और कोमल राय भारतीय हैंडबॉल टीम में चयनित

चीन में होने वाली 11वीं एशियन यूथ विमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व, पूर्वांचल से पहली बार हुआ महिला खिलाड़ियों का चयन
 

 

वाराणसी,भदैनी मिरर। पूर्वांचल की धरती एक बार फिर खेल जगत में चमक उठी है। वाराणसी के विकास इंटर कॉलेज की दो छात्राएं — नैना यादव और कोमल राय- का चयन भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में हुआ है। दोनों खिलाड़ी अब 18 से 26 जुलाई तक चीन में आयोजित 11वीं एशियन यूथ विमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

राष्ट्रीय से अंतरराष्ट्रीय मंच तक सफर

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के गांधीनगर सेंटर पर आयोजित एक माह के कड़े चयन परीक्षण के बाद फाइनल टीम की घोषणा की गई। नैना यादव को लेफ्ट बैक पोजिशन में शामिल किया गया है। कोमल राय को गोलकीपर के रूप में चुना गया है।
दोनों खिलाड़ी पूर्व में कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश की ओर से प्रदर्शन कर चुकी हैं, और अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने को तैयार हैं।

कहां से हैं ये होनहार बेटियां?

  • नैना यादव, भगवानपुर गांव की निवासी हैं। उनके पिता राजगीर मिस्त्री हैं।
  • कोमल राय, भवानीपुर गांव से आती हैं और उनके पिता भी राजगीर का कार्य करते हैं।
  • दोनों छात्राएं विकास इंटर कॉलेज, वाराणसी की छात्रा हैं और बाबू आरएन सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, परमानंदपुर में कोच डॉ. आशा सिंह के निर्देशन में नियमित अभ्यास करती हैं।

पूर्वांचल को गर्व: खेल संगठनों से बधाई

पूर्वांचल की बेटियों द्वारा भारत का प्रतिनिधित्व करना अपने आप में ऐतिहासिक है। इस अवसर पर खिलाड़ियों को बधाई देने वालों में शामिल रहे —

  • विनय सिंह (कोषाध्यक्ष, भारतीय हैंडबॉल संघ)
  • अमित पांडेय (कार्यकारी सचिव, यूपी हैंडबॉल संघ)
  • डॉ. एके सिंह (उपाध्यक्ष, यूपी हैंडबॉल संघ)
  • विभव सिंह (संयुक्त सचिव)
  • शम्स तबरेज शैंपू (सचिव, जिला हैंडबॉल संघ, वाराणसी)
  • सभी ने दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उनके चयन के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पूर्वांचल की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा।