क्या गौतम गंभीर को हटाने की तैयारी में है BCCI? टेस्ट टीम कोच पर उठे सवालों पर उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बड़ा बयान
टेस्ट में लगातार हार के बाद उठी अटकलें, BCCI ने साफ किया – गौतम गंभीर ही रहेंगे भारत के हेड कोच
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट फॉर्मेट में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर के कोच पद को लेकर चल रही अटकलों पर अब BCCI ने स्पष्ट रूप से स्थिति साफ कर दी है। बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए कहा है कि गौतम गंभीर को हटाने या उनकी जगह किसी नए टेस्ट कोच की नियुक्ति को लेकर कोई योजना नहीं है।
दरअसल, हाल ही में भारत को घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-2 से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। यह गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारत की लगातार दूसरी टेस्ट व्हाइटवॉश हार है। इससे पहले पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत को 0-3 से मात दी थी।
VVS लक्ष्मण को लेकर फैली थी अफवाह
इन हारों के बाद मीडिया में यह खबरें सामने आई थीं कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर VVS लक्ष्मण को भारत का अगला टेस्ट कोच बनाए जाने के लिए संपर्क किया गया है। इन रिपोर्ट्स ने भारतीय क्रिकेट हलकों में हलचल मचा दी थी।
BCCI उपाध्यक्ष का साफ संदेश
इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “गौतम गंभीर को लेकर मीडिया में जो अटकलें चल रही हैं, वे पूरी तरह निराधार हैं। BCCI सचिव भी यह स्पष्ट कर चुके हैं कि न तो गंभीर को हटाने की कोई योजना है और न ही किसी नए हेड कोच की नियुक्ति पर विचार किया जा रहा है।”
BCCI सचिव ने भी किया खंडन
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने भी ANI से बातचीत में इन खबरों को पूरी तरह गलत और काल्पनिक बताया।
उन्होंने कहा, “यह पूरी तरह से मनगढ़ंत और तथ्यहीन खबर है। BCCI ने टेस्ट टीम के कोचिंग सेटअप में किसी भी तरह के बदलाव को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है। यह सिर्फ कल्पना है, जिसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है।”
WTC फाइनल की राह मुश्किल
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के चलते भारत पहले ही ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है या उसकी स्थिति बेहद कमजोर हो गई है। इससे गंभीर और टीम मैनेजमेंट पर दबाव जरूर बढ़ा है, लेकिन BCCI फिलहाल बदलाव के मूड में नहीं है।
अब T20 वर्ल्ड कप पर नजर
फिलहाल भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती टेस्ट नहीं बल्कि T20 वर्ल्ड कप है, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है। यह टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा।
इस बार टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। भारत अपने अभियान की शुरुआत USA के खिलाफ मुंबई में करेगा। ग्रुप-A में भारत के साथ पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड्स और USA शामिल हैं।
नई टीम, नई चुनौती
रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के बिना पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेलने जा रही भारतीय टीम ने इस साल T20I में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, घरेलू दर्शकों के सामने खिताब बचाने का दबाव युवा टीम के लिए एक बड़ी परीक्षा होगा।