{"vars":{"id": "125128:4947"}}

IND W vs SA W Final Live: शेफाली-मंधाना की धमाकेदार बल्लेबाजी, भारत ने साउथ अफ्रीका को 299 रनों का टारगेट दिया

महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश के कारण टॉस में दो घंटे की देरी हुई। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दमदार शुरुआत की और साउथ अफ्रीका के सामने 299 रनों का लक्ष्य रखा।

 

नवी मुंबई, 2 नवंबर 2025। महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। मुकाबला रोमांचक मोड़ पर है, जहां भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 299 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है।

बारिश से हुई देरी, फिर शुरू हुआ रोमांच

फाइनल मैच दोपहर 3 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश की वजह से टॉस में करीब दो घंटे की देरी हुई। 4:32 बजे दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बारिश के बावजूद ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई।

शेफाली और मंधाना की बेहतरीन शुरुआत

भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने फाइनल मुकाबले में शानदार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले 16 ओवर में बिना विकेट गंवाए 92 रन जोड़ दिए।
पावरप्ले में भारत ने 64 रन बनाए, जिसमें शेफाली वर्मा ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी। मंधाना भी अपनी क्लासिक टाइमिंग के लिए जानी जाती हैं और इस बार भी उन्होंने निराश नहीं किया।

भारत का मजबूत टोटल

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 298 रन बनाए। शेफाली ने अर्धशतक जड़ा, जबकि मंधाना ने 70 रन की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने भी उपयोगी योगदान दिया।

ऐतिहासिक फाइनल – नया चैंपियन तय होगा

यह पहली बार है जब महिला विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड की टीम नहीं है। भारत तीसरी बार खिताब जीतने की कोशिश कर रहा है, जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंचा है।
मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन अब मौसम साफ है और दर्शक भारी संख्या में स्टेडियम में मौजूद हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत महिला टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरानी, रेणुका सिंह ठाकुर

साउथ अफ्रीका महिला टीम: लॉरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजन कैप, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसेन, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा