{"vars":{"id": "125128:4947"}}

IND vs SA 1st T20 Live: हार्दिक पांड्या का दमदार अर्धशतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 176 रनों का लक्ष्य

टी20 में भारत की लड़खड़ाती शुरुआत के बीच हार्दिक पांड्या ने नाबाद 59 रनों की पारी खेल टीम को दिया सम्मानजनक स्कोर, दक्षिण अफ्रीका ने चुनी पहले गेंदबाजी।

 

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव की टीम ने भले कमजोर शुरुआत की, लेकिन अंत में हार्दिक पांड्या के नाबाद अर्धशतक ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

भारत की खराब शुरुआत - गिल, सूर्या और अभिषेक जल्दी आउट

पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

  • शुभमन गिल (4) पहले ओवर में ही एनगिडी का शिकार बने।
  • कप्तान सूर्यकुमार यादव (12) ने चौका और छक्का जरूर लगाया लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच दे बैठे।
  • अभिषेक शर्मा (17) भी लूथो सिपामला की गेंद पर जानसेन को कैच देकर आउट हुए।

पावरप्ले तक भारत का स्कोर 40/2 ही था।

तिलक वर्मा की धीमी लेकिन जरूरी पारी

तिलक वर्मा ने एक छोर संभालकर 26 रन (32 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) बनाए।
उनके आउट होने के बाद अक्षर पटेल (23) ने भी कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़े।

12वें और 13वें ओवर में हार्दिक के आने के बाद रन गति में थोड़ी तेजी आई।


हार्दिक पांड्या का विस्फोट — नाबाद 59 रन

टीम के पांच विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला।
उन्होंने 20वें ओवर में नॉर्खिया पर चौका और छक्का लगाते हुए अपना स्कोर तेजी से बढ़ाया।

हार्दिक पांड्या — 59 (33 गेंद, 4 छक्के, 4 चौके)
उनके साथ जितेश शर्मा ने 10 रन बनाकर अंत में अच्छा सपोर्ट दिया।
19वें ओवर में भारत ने 18 रन, जबकि आखिरी ओवर में 12 रन बटोरे।


भारत की पारी का संक्षेप स्कोरकार्ड

  • हार्दिक पांड्या — 59 (33)
  • तिलक वर्मा — 26 (32)
  • अक्षर पटेल — 23 (21)
  • अभिषेक शर्मा — 17 (12)
  • सूर्यकुमार यादव — 12 (11)
  • भारत: 175/6 (20 ओवर)

दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी

  • लुंगी एनगिडी — 2 विकेट
  • लूथो सिपामला — 2 विकेट
  • फरेरा — 1 विकेट
  • नॉर्खिया — 1 विकेट

सिपामला और एनगिडी ने भारत के टॉप ऑर्डर को जल्दी झकझोरा, लेकिन अंत में हार्दिक पांड्या ने मैच को संभाल लिया।

भारत की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसेन, केशव महाराज, सिपामला, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया।

अब दक्षिण अफ्रीका करेगी 176 रनों का पीछा

दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य है। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह नई गेंद के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

मैच में ड्यू फैक्टर अहम साबित हो सकता है, ऐसे में भारतीय गेंदबाजों की परीक्षा होगी।