{"vars":{"id": "125128:4947"}}

ICC वनडे रैंकिंग में बड़ा उलटफेर: रोहित शर्मा नंबर-1 से बाहर, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल शीर्ष पर

ताजा ICC रैंकिंग में मिचेल ने रोहित को पछाड़कर हासिल किया पहला स्थान; भारतीय बल्लेबाजों की टॉप-10 में मजबूत मौजूदगी, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी मिला बड़ा फायदा।

 

खेल डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में बड़ा बदलाव सामने आया है। ताज़ा रैंकिंग के अनुसार, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शीर्ष स्थान से नीचे खिसक गए हैं और न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने वनडे के नए नंबर-1 बल्लेबाज के रूप में जगह बना ली है।

मिचेल ने छीना पहला स्थान, रोहित दूसरे नंबर पर

न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शतकीय पारी खेलकर बड़ी छलांग लगाई।

  • मिचेल – 782 रेटिंग अंक (नंबर-1)
  • रोहित शर्मा – 781 रेटिंग अंक (नंबर-2)

मिचेल ने वनडे करियर में पहली बार इस रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। वह न्यूजीलैंड के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज का स्थान पाया है। इससे पहले ग्लेन टर्नर ने 1979 में यह उपलब्धि हासिल की थी।

टॉप-10 में चार भारतीय बल्लेबाज

भारतीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में मजबूती बरकरार है—

रैंक खिलाड़ी      अंक
 2      रोहित शर्मा   781
4     शुभमन गिल    745 
5    विराट कोहली  725 
8    श्रेयस अय्यर  700 

अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान 764 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हुई बड़ी बढ़त

श्रीलंका के खिलाफ 3-0 की जीत के बाद कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी रैंकिंग में छलांग लगाई—

  • मोहम्मद रिजवान – 5 स्थान ऊपर, अब 22वें
  • फखर जमां – 5 स्थान ऊपर, अब 26वें
  • बाबर आजम – 722 अंक, 6वें
  • अबरार अहमद – गेंदबाजों में 11 स्थान ऊपर, अब 9वें
  • हारिस रऊफ – गेंदबाजों में 5 स्थान ऊपर, अब 23वें

अफगानिस्तान के राशिद खान (710) अभी भी वनडे के नंबर-1 गेंदबाज हैं।

भारत के कुलदीप यादव एकमात्र टॉप-10 गेंदबाज

भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो:

  • कुलदीप यादव – 634 अंक, छठे स्थान पर
     

  (टॉप-10 में अकेले भारतीय गेंदबाज)