{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Happy Birthday Sachin Tendulkar: क्रिकेट के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर के वो 10 रिकॉर्ड्स, जिसे तोड़ पाना नामुमकिन!

 

Happy Birthday Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर, जिनका नाम ही काफी है। क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में बसने वाले इस खिलाड़ी को यूं ही 'क्रिकेट का भगवान' नहीं कहा जाता। अपने 24 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने ऐसे कीर्तिमान रचे, जो शायद आने वाले दशकों तक भी कोई न तोड़ पाए। 15 नवंबर 1989 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले सचिन ने 14 नवंबर 2013 को आखिरी बार मैदान पर बल्ला घुमाया। इस दौरान उन्होंने दुनिया भर में करोड़ों दिलों को जीता और खुद को क्रिकेट के इतिहास में अमर कर लिया। आइए जानते हैं उनके 10 ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के बारे में, जिन्हें तोड़ना लगभग असंभव है।

1. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34,357 रन

सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मिलाकर कुल 34,357 रन बनाए। उनके बाद दूसरे नंबर पर हैं श्रीलंका के कुमार संगकारा, जिनके नाम 28,016 रन हैं। इतनी बड़ी रनसंख्या को छू पाना आज की तेज़-तर्रार क्रिकेट में नामुमकिन सा लगता है।

2. 200 टेस्ट मैच खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं। मौजूदा क्रिकेटरों में कोई भी इस मुकाम के आसपास भी नहीं है।

3. वनडे में सबसे ज्यादा 463 मैच खेले

18 दिसंबर 1989 को पहला वनडे खेलने के बाद से लेकर 2012 तक, सचिन ने कुल 463 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले—यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। आज के समय में जब खिलाड़ी कई फॉर्मेट्स में खेलते हैं, इतने वनडे खेलने की संभावना बेहद कम है।

4. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 4076 चौके

सचिन ने अपने करियर में कुल 4076 चौके जड़े—टेस्ट में 2058, वनडे में 2016 और टी20 में 2। यह आंकड़ा अभी तक कोई बल्लेबाज पार नहीं कर पाया है। विराट कोहली जैसे सक्रिय बल्लेबाज भी अब तक सिर्फ 2700 के आसपास ही पहुंच पाए हैं।

5. सबसे तेज़ 15,000 टेस्ट रन

300 पारियों में 15,000 टेस्ट रन पूरे करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। यह रिकॉर्ड आज भी बरकरार है और इसे तोड़ना बेहद चुनौतीपूर्ण लगता है।

6. एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 1894 वनडे रन

1998 में सचिन ने सिर्फ 33 पारियों में 1894 रन ठोके, जिसमें 9 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे। आज भी यह रिकॉर्ड अटूट है।

7. वनडे में सबसे ज्यादा 18,426 रन

463 वनडे में 44.83 की औसत से 18,426 रन—इस आंकड़े तक पहुंचना आज के युग में नामुमकिन लगता है, खासकर जब वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता टी20 के आगे फीकी पड़ रही है।

8. सबसे लंबा इंटरनेशनल करियर (24 साल)

1989 से लेकर 2013 तक, सचिन तेंदुलकर का करियर 24 साल लंबा रहा। इस दौरान उन्होंने कई पीढ़ियों के खिलाड़ियों को देखा और हर दौर में खुद को साबित किया।

9. टेस्ट में सबसे ज्यादा 51 शतक

टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाना एक ऐसी उपलब्धि है जो आज भी किसी के भी लिए दूर की कौड़ी है। जो रूट और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी 36 शतकों पर अटके हैं।

10. इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक

सचिन तेंदुलकर ने 100 इंटरनेशनल शतक जड़े—49 वनडे में और 51 टेस्ट में। विराट कोहली इस रिकॉर्ड के सबसे करीब हैं लेकिन वो भी अभी 82 शतकों पर हैं, और उम्र के इस पड़ाव पर उनका ये रिकॉर्ड पार कर पाना मुश्किल नजर आता है।