{"vars":{"id": "125128:4947"}}

डोमरी बाल विद्यालय में 58वां खेलकूद समारोह संपन्न, विजेता छात्रों को किया गया सम्मानित

BHU और काशी विद्यापीठ के प्रोफेसरों ने किया उद्घाटन, चार दिवसीय आयोजन में छात्रों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

 

वाराणसी। बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी (प्रहलादघाट) में आयोजित 58वां चार दिवसीय खेलकूद समारोह शनिवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. पृथ्वीश नाग, पूर्व कुलपति, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. आशीष कुमार गुप्ता और डॉ. संकल्प झा, असिस्टेंट प्रोफेसर, आईएमएस, बीएचयू द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई, जिसे अतिथियों ने सराहा। विद्यालय सोसाइटी के सचिव मुकुल पांडेय ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का बैज अलंकरण किया तथा स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया।

चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि ने बच्चों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

डोमरी शाखा की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने आए हुए अतिथियों और अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन किया, जबकि प्रहलादघाट शाखा की प्रधानाचार्या  स्नेहलता पांडेय ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं चंद्रदीप सिंह, अभिनंदन मिश्रा, संतोष कुमार तिवारी, तरुण मिश्रा, पीयूष दुबे, सोनिया मिश्रा,  श्वेता पांडेय, अनीता पांडेय, सहित कई अन्य स्टाफ सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
विद्यालय परिसर में पूरे चार दिन उत्साह, अनुशासन और खेल भावना का वातावरण बना रहा।