{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Asia Cup 2025 : ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता ने भारत-पाक मैच का किया विरोध, सरकार से की ये मांग

 

Asia Cup 2025 : भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले एशिया कप 2025 मुकाबले से पहले देशभर में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने इस मैच पर कड़ा ऐतराज जताया है।

संजय द्विवेदी ने कहा कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में सिर्फ उनके बेटे शुभम की नहीं, बल्कि 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या पाकिस्तान की शह पर हुई थी। ऐसे में पाकिस्तान से किसी भी तरह का संबंध, चाहे वह खेल का हो या राजनीतिक का कबूल नहीं किया जा सकता।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “सरकार ने भी उस समय कहा था कि पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं रखा जाएगा। खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। ऐसे में भारत-पाक क्रिकेट मैच का आयोजन देश के शहीदों का अपमान है।”

जनता से अपील

संजय द्विवेदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे इस मैच का बहिष्कार करें। उन्होंने कहा कि न तो कोई इस मैच को टीवी पर देखे और न ही स्टेडियम जाकर इसका हिस्सा बने।

सरकार से रोक लगाने की मांग

उन्होंने केंद्र सरकार से इस मैच पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। उनका कहना है कि पूरा देश चाहता है कि पाकिस्तान से किसी भी तरह का रिश्ता न रखा जाए।

गौरतलब है कि 14 सितंबर को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। हालांकि मैच से पहले देशभर में इसको लेकर तीव्र विरोध देखने को मिल रहा है। विपक्षी दल भी भारत-पाक मैच के आयोजन का विरोध कर रहे हैं।