अंजू पासवान ने जीते तीन गोल्ड मेडल, बनी चैंपियन; सुभद्रा कुमार इंटर कॉलेज, बसनी की छात्रा ने जिला एथलेटिक्स में दिखाया दम
कक्षा 8 की छात्रा अंजू पासवान ने 100, 200 और 600 मीटर दौड़ में किया पहला स्थान हासिल; अब चंदौली में मंडलीय प्रतियोगिता में करेंगी प्रतिभाग
वाराणसी। खेल जगत में जिले का नाम रोशन करने वाली सुभद्रा कुमार इंटर कॉलेज, बसनी की कक्षा 8 की छात्रा अंजू पासवान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 सत्र के 14 वर्षीय बालिका वर्ग में तीनों दौड़ प्रतियोगिताओं -100 मीटर, 200 मीटर और 600 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंजू पासवान ने सभी प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीतकर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की और विद्यालय का गौरव बढ़ाया। अब वह आगामी मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी, जो 25 अक्टूबर को चंदौली में आयोजित की जाएगी।
विद्यालय के हिन्दी अध्यापक डॉ. राजेश कुमार सिंह और सुधीर शर्मा ने अंजू को तैयारी में विशेष सहयोग प्रदान किया। वहीं विद्यालय के प्रबंधक सतीश सिंह, प्रधानाचार्य नीरज कुमार और पूरे विद्यालय परिवार ने अंजू को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
छात्रा की इस उपलब्धि में उसके पिता बबलू पासवान और क्लास टीचर सीमा भाटिया का भी अहम योगदान रहा।
यह जानकारी विद्यालय के शारीरिक शिक्षक डॉ. शैलेंद्र नारायण सिंह एवं बबलू यादव द्वारा दी गई। उन्होंने छात्रा के समर्पण और मेहनत की सराहना की और कहा कि अंजू भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर भी नाम रोशन करेगी।