{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी में वार्षिक खेलकूद समारोह शुरू, अंतरराष्ट्रीय एथलीट अशोक कुमार गुप्ता ने किया उद्घाटन

तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ | मुख्य अतिथि ने खेलों में अपार संभावनाओं पर किया जोर, वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

 

वाराणसी। डोमरी (पड़ाव), रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में सोमवार को तीन दिवसीय 14वां वार्षिक खेलकूद समारोह का भव्य शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अशोक कुमार गुप्ता (राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय एथलीट) ने महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम नरेश शर्मा, बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डोमरी के निदेशक मुकुल पाण्डेय और अपूर्वा पाण्डेय के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया।

दीप प्रज्वलन के पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं ने कुलगीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात डॉ. अरुण कुमार दुबे ने अतिथियों का वाचिक स्वागत किया।
मुख्य अतिथि अशोक कुमार गुप्ता का स्वागत अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और पौधा देकर किया गया।

अपने उद्बोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि खेलकूद में अपार संभावनाएं हैं और आज सरकारें खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि व रोजगार अवसरों में वृद्धि की गई है।
उन्होंने कहा कि खेलों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी उनकी प्राथमिकता है और “वृक्ष आपके द्वार” अभियान के तहत उन्होंने सवा करोड़ वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है। इसी क्रम में उन्होंने कॉलेज परिसर के औषधीय उद्यान में वृक्षारोपण भी किया।

अध्यक्षीय उद्बोधन में मुकुल पाण्डेय ने कहा कि आज महिलाएं खेलकूद के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने छात्राओं से खेलों में भाग लेकर महाविद्यालय और देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
प्राचार्य प्रो. राम नरेश शर्मा ने सभी अतिथियों, छात्राओं, शिक्षकों और पत्रकारों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

मुख्य अतिथि ने वार्षिक खेलकूद का ध्वजारोहण कर एवं मशाल प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन दिवस पर बैडमिंटन, कबड्डी, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो और कैरम प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. लक्ष्मी ने किया।

इस अवसर पर नीता त्रिपाठी (प्रधानाचार्या, बाल विद्यालय डोमरी), डॉ. प्रतिमा राय, डॉ. सूर्य प्रकाश वर्मा, दीपक गुप्ता, सीमा मिश्रा, वैशाली पाण्डेय, नेहा सिंह, डॉ. सुप्रिया दुबे, अंजली विश्वकर्मा, मुकेश गुप्ता, सोफिया खानम, हरेंद्र पाण्डेय, दीपक मिश्रा, सोनिया मिश्रा, चंचल ओझा, और शाहिना परवीन सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।