{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi : वार्षिक खेलकूद समारोह के समापन पर बोलीं अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा- खेल सिखाता है अनुशासन, आत्मविश्वास और दृढ़ता 

तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया, छात्राओं ने दिखाई खेल प्रतिभा

 

वाराणसी। डोमरी (पड़ाव), रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में तीन दिवसीय 14वें वार्षिक खेलकूद समारोह का बुधवार को समापन हुआ। यह कार्यक्रम 10 से 12 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया गया था।

समापन समारोह की मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और आचार्य पंडित सीताराम चतुर्वेदी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम नरेश शर्मा, बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डोमरी के निदेशक मुकुल पाण्डेय, बाल विद्यालय प्रहलादघाट की प्रधानाचार्या स्नेहलता पाण्डेय एवं अपूर्वा पाण्डेय उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कुलगीत और स्वागत गीत से हुई। प्राचार्य प्रो. राम नरेश शर्मा ने अतिथियों का वाचिक स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि नीलू मिश्रा का अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह और पौधा भेंट कर सम्मान किया गया।

महाविद्यालय की क्रीड़ा प्रभारी नेहा सिंह ने तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। रिपोर्ट प्रस्तुति के बाद मुख्य अतिथि ने विभिन्न खेलों में विजेता छात्राओं को मेडल, स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

अपने उद्बोधन में  नीलू मिश्रा ने कहा कि “आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खेल के क्षेत्र में भी वे अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन कर रही हैं। हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीतकर देश को गौरवान्वित किया है।”
उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और दृढ़ता सिखाता है, इसलिए हर छात्रा को इसमें भाग लेना चाहिए।”

अध्यक्षीय उद्बोधन में मुकुल पाण्डेय ने कहा कि “महिलाएं आज हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं और खेलकूद के माध्यम से समाज में नई ऊर्जा भर रही हैं।”
समापन अवसर पर अपूर्वा पाण्डेय ने उपस्थित अतिथियों, छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों और पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।
मुख्य अतिथि नीलू मिश्रा ने कार्यक्रम के समापन की विधिवत घोषणा की।
कार्यक्रम का संचालन अंजली विश्वकर्मा ने किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. प्रतिमा राय, डॉ. सूर्य प्रकाश वर्मा, डॉ. लक्ष्मी, दीपक गुप्ता, सीमा मिश्रा, वैशाली पाण्डेय, डॉ. सुप्रिया दुबे, मुकेश गुप्ता, सोफिया खानम, हरेंद्र पाण्डेय, दीपक मिश्रा, श्रद्धा पाण्डेय, चंचल ओझा, शाहिना परवीन सहित अनेक शिक्षक–शिक्षिकाएं, छात्राएं और कर्मचारी उपस्थित रहे।