वाराणसी: माँ कूष्मांडा दुर्गा मंदिर श्रृंगार एवं संगीत समारोह की दूसरी रात, बाँसुरी-गायन-कथक ने बांधा समा
पद्मश्री पं. रोनू मजूमदार की बाँसुरी और विशाल कृष्ण के कथक से भक्त हुए मंत्रमुग्ध, मोती और स्फटिक मणियों से माँ कूष्मांडा का हुआ श्रृंगार
Aug 22, 2025, 00:15 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। माँ कूष्मांडा दुर्गा मंदिर में चल रहे वार्षिक श्रृंगार एवं संगीत समारोह की दूसरी निशा भक्तिमय और संगीतमय माहौल में सम्पन्न हुई। इस दौरान गायन, वादन और नृत्य की त्रिवेणी ने ऐसा समां बाँधा कि श्रद्धालु व संगीतप्रेमी देर रात तक कार्यक्रम में डूबे रहे।
निशा का शुभारंभ वाराणसी के कथक कलाकार विशाल कृष्ण ने देवी स्तुति से किया। इसके बाद उन्होंने पारम्परिक कथक की अद्भुत प्रस्तुति दी और अंत में “बाजे मुरलिया बाजे” पर कथक कर खूब वाहवाही लूटी। तबले पर पं. शुभ महाराज, गायन व संवांदिनी पर मोहित साहनी और सारंगी पर अनीश मिश्रा ने उनका साथ दिया।
इसके बाद उपशास्त्रीय गायक भगीरथ जालान ने राग हंसध्वनि में गणेश वंदना और राग मालकौंस में बंदिश प्रस्तुत कर श्रोताओं को भक्ति रस में डुबो दिया। उन्होंने माँ काली की स्तुति, देवी का पचरा “जय दुर्गे मोरी मैय्या भवानी” और सूरदास की रचना गाकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
मुख्य आकर्षण रहे पद्मश्री पं. रोनू मजूमदार और ऋषिकेश मजूमदार की बाँसुरी जुगलबंदी। उन्होंने राग सुरदासी मल्हार से शुरुआत कर तीन ताल की बंदिशें प्रस्तुत कीं और अंत में हिमाचल की पहाड़ी धुन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। तबले पर अभिषेक मिश्रा ने साथ दिया। समारोह का संयोजन महंत राजनाथ दुबे और स्वागत विश्वजीत दुबे ने किया। मंच संचालन प्रीतेश आचार्य और सोनू झा ने संभाला।
माँ का दिव्य श्रृंगार
श्रृंगार महोत्सव के दूसरे दिन माँ कूष्मांडा का श्रृंगार मोतियों और स्फटिक मणियों से किया गया। सोने में पिरोई सफेद मोतियों की माला से सुसज्जित माँ की अलौकिक छवि ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्तों की लंबी कतार मंदिर से कुण्ड तक लगी रही।
सायं 4 बजे पंचामृत स्नान और पीतवस्त्र धारण कराने के बाद माँ को कोलकाता से मंगाए गए विशेष गुलाब और बेला की माला से सजाया गया। शाम 6 बजे मंदिर का पट खुलते ही माँ के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।
आरती पं. किशन दुबे और श्रृंगार पं. कौशलपति द्विवेदी ने सम्पन्न कराया। व्यवस्था में संजय दुबे, विकास दुबे और प्रकाश दुबे सहित अन्य लोग जुटे रहे।