वाराणसी: धनतेरस से 5 दिन तक माता अन्नपूर्णा के होंगे स्वर्णमयी दर्शन, DCP क्राइम ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया निरीक्षण
अन्नपूर्णा मंदिर में 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक श्रद्धालुओं को मिलेगा स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन, प्रसाद में सिक्के और लावा वितरित।
वाराणसी,भदैनी मिरर। अन्नपूर्णा मंदिर में इस साल भी माता अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। मंदिर में पांच दिवसीय आयोजन 18 अक्टूबर से शुरू होकर 22 अक्टूबर तक चलेगा।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी और दशाश्वमेध एसीपी ने मंदिर का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर के महंत शंकर पुरी से मुलाकात कर भक्तों के आने-जाने वाले मार्गों, लगाए गए सुरक्षा कैमरों और अन्य सुरक्षा उपायों की जानकारी ली।
धनतेरस के दिन 18 अक्टूबर को श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खुले और 22 अक्टूबर को शयन आरती के बाद अगले वर्ष तक बंद कर दिए जाएंगे। मंदिर के महंत शंकर पुरी महाराज ने बताया कि स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के दर्शन केवल धनतेरस से अन्नकूट तक आम श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध होते हैं।
धनतेरस पर विशेष रूप से प्रसाद स्वरूप सिक्के और लावा वितरित किए जाएंगे। मान्यता है कि प्रसाद में मिले सिक्के और लावा को तिजोरी या भंडार में रखने से कभी अन्न-धन की कमी नहीं होती। इस बार भी श्रद्धालु पांच दिन तक माता अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन कर सकेंगे।
मंदिर प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और दर्शन के दौरान अनुशासन बनाए रखें। इस आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं को भक्तिमय अनुभव मिलेगा और माता अन्नपूर्णा का आशीर्वाद उनके जीवन में अन्न-धन की समृद्धि लाएगा।