{"vars":{"id": "125128:4947"}}

सावन का दूसरा सोमवार: बाबा विश्वनाथ के दर्शन को उमड़ रहा शिवभक्तों का जनसैलाब से, श्रद्धालुओं पर की गई पुष्पवर्षा 

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्रावण मास के पावन अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में द्वितीय सोमवार की शुरुआत सोमवार प्रातः काल भगवान विश्वनाथ की मंगला आरती के साथ हुई। बाबा के दर्शन के लिए तड़के से ही भक्तों की लंबी कतारें मैदागिन से गोदौलिया तक लग गई थी।

आरती के उपरांत धाम के दोनों प्रमुख प्रवेश मार्गों- मैदागिन और गोदौलिया की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं का मुख्य कार्यपालक अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में पुष्पवर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बाबा के जयकारों और घंटियों की ध्वनि से समूचा धाम भक्तिमय हो उठा।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा श्रावण मास में दर्शनार्थ आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। न्यास के अनुसार, सभी भक्तों को सुव्यवस्थित और सुगम दर्शन प्रदान करने हेतु सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।

धाम में सुरक्षा, चिकित्सा, पेयजल, छाया और लाइन व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह मुस्तैद रहा। श्रद्धालुओं ने भी संयम और श्रद्धा के साथ बाबा के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया।