{"vars":{"id": "125128:4947"}}

रुद्राक्ष से सजे रुद्रावतार, श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में अक्षयवट हनुमान का हुआ भव्य श्रृंगार

सावन के तीसरे शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़, भोर में मंगला आरती के साथ हुआ दर्शन

 

वाराणसी, भदैनी मिरर डेस्क| सावन के तीसरे शनिवार को भगवान शिव के रुद्रावतार हनुमान जी का रुद्राक्ष से श्रृंगार किया गया। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में स्थित अक्षयवट हनुमान जी का अद्वितीय और भव्य श्रृंगार 11000 रुद्राक्ष दानों से हुआ। यह दिव्य दृश्य श्रद्धालुओं के लिए आस्था और भक्ति का केंद्र बना रहा।

शनिवार को तड़के भोर 4 बजे मंगला आरती से पूर्व पुजारी राजू पांडेय ने हनुमत लला का अभिषेक कर सिंदूर और तेल का लेपन किया। इसके बाद उन्हें नूतन वस्त्र पहनाकर विशेष रुद्राक्ष श्रृंगार से सजाया गया।
महंत नील कुमार मिश्रा द्वारा की गई आरती के पश्चात कपाट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए। महंत जी ने बताया कि इस विशेष अवसर पर अक्षयवट हनुमान को रुद्राक्ष की 11000 दानों की माला पहनाई गई, जिसमें सुगंधित पुष्पों का उपयोग भी किया गया।

आरती के समय से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। दिनभर दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिर में भक्तों के बीच प्रसाद लेने की होड़ भी देखने को मिली।

इस पावन अवसर पर महंत परिवार के सदस्य—कमल मिश्रा, बच्चा पाठक, रमेश गिरी, रजत और रोहित समेत कई अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। श्रृंगार और आरती का यह विशेष आयोजन भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक अनुभूति बन गया, जिसे देखने और अनुभव करने हजारों भक्त जुटे।