{"vars":{"id": "125128:4947"}}

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर संकट मोचन मंदिर में दिव्यांग पीठ ने चढ़ाया सवा किलो सिंदूर

भारतीय सेना की वीरता के सम्मान में दिव्यांग पीठ द्वारा संकट मोचन हनुमान मंदिर में हुआ विशेष अनुष्ठान, सवा किलो सिंदूर अर्पण कर की गई राष्ट्र रक्षा की कामना।

 

वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी के पवित्र संकट मोचन हनुमान मंदिर में रविवार को एक दिव्य और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत आयोजन संपन्न हुआ। ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता के उपलक्ष्य में दिव्यांग पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी कृपानंद जी महाराज के नेतृत्व में सवा किलो सिंदूर श्री हनुमान जी के चरणों में अर्पित किया गया।

इस विशेष धार्मिक आयोजन का उद्देश्य भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम को सम्मान देना था, जिन्होंने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक विजय प्राप्त की।

स्वामी कृपानंद जी महाराज ने इस अवसर पर कहा:

“भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से जिस प्रकार दुश्मनों की कमर तोड़ी गई है, वह प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का विषय है। संकट मोचन हनुमान जी के चरणों में सिंदूर अर्पण कर हमने संकल्प लिया कि भारत को आतंकवाद मुक्त बनाने के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा से भी सहयोग देंगे।”

इस आयोजन में अनेक प्रमुख हस्तियां भी उपस्थित रहीं, जिनमें शामिल थे:डॉ. उत्तम ओझा (सामाजिक कार्यकर्ता), डॉक्टर संजय चौरसिया (निदेशक-पीएमसी हॉस्पिटल), अजीत सिंह बग्गा (व्यापारी नेता), राधा सिंह (समाजसेविका), दीपक सोनी के अलावा स्थानीय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संकट मोचन मंदिर में इस विशेष पूजा-अनुष्ठान का साक्षी बनने पहुँची। श्रद्धा और देशभक्ति के इस अनूठे संगम ने सभी को भाव-विभोर कर दिया।

देखें वीडियो :

<a href=https://youtube.com/embed/B5HVjqSWQyU?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/B5HVjqSWQyU/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">