शिव महापुराण कथा के पांचवे दिन बोले व्यास - सत्य से ही कायम रह सकती है धर्म ध्वजा
काशी में चल रही शिवपुराण कथा में शिवम विष्णु पाठक ने धर्म, सत्य और शिव के महत्व पर दिया संदेश |
Jul 16, 2025, 22:50 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर।
शहर के प्राचीन श्री श्रृंगेरी मठ में इन दिनों चल रही शिवपुराण कथा में भक्ति और ज्ञान का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। मंगलवार को कथा के पंचम दिवस पर कोलकाता से पधारे श्रीकृष्णानुरागी पंडित शिवम विष्णु पाठक ने श्रोताओं को धर्म और सत्य के गहरे संबंध का बोध कराया।
कथा में उन्होंने कहा, "धर्म की ध्वजा केवल सत्य से ही कायम रह सकती है। सत्य ही सबसे बड़ा आभूषण है और शिव का स्वरूप भी सत्य, सुंदर और कल्याणकारी है।" कथा व्यास ने श्रोताओं से आग्रह किया कि जीवन में सच्चाई को अपनाकर ही आध्यात्मिक उत्थान संभव है।
पंडित शिवम विष्णु पाठक ने आगे काशी के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि जब भी कोई तीर्थ यात्रा पर जाए, तो उसे प्रयास करना चाहिए कि वह वहां के प्राचीन मंदिरों के दर्शन अवश्य करे। उन्होंने खासतौर पर काल भैरव, मृत्युंजय महादेव, केदारेश्वर महादेव और चिंतामणि गणेश मंदिरों का उल्लेख किया और उनकी महिमा का वर्णन किया।
कथा के दौरान भजन की प्रस्तुति ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्रोताओं की भावविभोर उपस्थिति और भजनों पर तालियों की गूंज ने पूरा कथास्थल आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इस अवसर पर कई दंडी संन्यासियों और नगर के श्रद्धालुओं ने भी कथा स्थल पर पहुंचकर व्यास मंच को शुभकामनाएं दीं।