{"vars":{"id": "125128:4947"}}

अर्धनारीश्वर स्वरूप में सजेगी झांकी : नटेश्वर की जयकार से गूंज रही काशी, बाबा के जलाभिषेक को आस्था की कतार 

सावन के तीसरे सोमवार को भी श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा

 
वाराणसी, भदैनी मिरर। शंकरावतार आदि शंकराचार्य ने देवाधिदेव महादेव की स्तुति ‘अर्धनारी नटेश्वर’ के रूप में भी की है। उन नटेश्वर श्रीविश्वनाथ ने सावन के तीसरे सोमवार को अर्धनारीश्वर रूप में अपने भक्तों को दर्शन देंगे। सोमवार को अपार संख्या में पहुंचे श्रद्धालु-कांवरियों की जयकार से विश्वनाथ धाम गूंज रहा है। सावन की परंपरा के अनुसार, इस सोमवार श्रीविश्वनाथ के अर्धनारीश्वर स्वरूप की झांकी संध्या आरती में सजाई जाएगी।
 कतारबद्ध भक्त भोर में गंगा स्नान के बाद फिर से लाइन में लग गए। मंगला आरती के बाद, भोर में चार बजे दर्शन शुरू हुआ तब दर्शनार्थियों की कतार दशाश्वमेध घाट तक जा पहुंची थी। उसी समय मंदिर प्रशासन ने पुष्पवर्षा करते हुए दर्शनार्थियों का स्वागत किया। सैकड़ों भक्त मंगला आरती के साक्षी बने।
सावन के तीसरे सोमवार को कैथी स्थित मार्कंडेय धाम, माधोपुर के शूलटंकेश्वर महादेव, पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग के रामेश्वर महादेव के दर्शन-पूजन को भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। वहीं, केदारघाट स्थित गौरी केदारेश्वर, मृत्युंजय महादेव, तिलभांडेश्वर, ओंकारेश्वर के अलावा बीएचयू परिसर स्थित नए विश्वनाथ मंदिर में भी भोर से देर शाम तक भक्तों की कतार दिखाई पड़ी।