हिंदू युवती से जबरदस्ती शादी का दबाव डालने वाला युवक आरिफ भेजा गया जेल, दे रहा था धमकी
युवती के पिता ने दर्ज करवाई थी एफआईआर, शिवपुर पुलिस ने किया अरेस्ट
Oct 2, 2025, 21:25 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। हिंदू युवती को जबरदस्ती शादी का दबाव डालने वाले युवक को शिवपुर थाने की पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। युवती के पिता के अजीज आकर शिवपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। वैरिबंद (पांडेयपुर) निवासी आरोपी आरिफ को पुलिस ने शिवपुर स्टेशन के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, 1 अक्टूबर को परमानंदपुर (शिवपुर) निवासी युवती के पिता ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। आरोप था कि आरिफ उनकी पुत्री से जबरदस्ती शादी के दबाव का प्रयास कर रहा है। विरोध करने पर गाली गुप्ता दे रहा है। उन्होंने पाँच लाख रुपये की मांग करने और न देने पर जान-माल की धमकी देने का भी आरोप लगाया। एफआईआर दर्ज होने के बाद शिवपुर पुलिस ने आरिफ को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दरोगा जग नरायण, हेड कांस्टेबल वसीम खाँ शामिल रहे।