youtuber jyoti malhotra news : सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को लेकर हिसार पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट, अब तक की सच्चाई बताई
जाँच एजेंसी के कस्टडी से लेकर चैटिंग तक की ख़बरों को पुलिस ने बेबुनियाद बताया
May 22, 2025, 10:39 IST
दिल्ली,भदैनी मिरर। हिसार पुलिस ने 16 मई को ज्योति मल्होत्रा, पुत्री हरिश मल्होत्रा को सरकारी गोपनीय अधिनियम और BNS की धारा 152 के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी कुछ PIOs (Persons of Indian Origin) के संपर्क में थी और गोपनीय सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ज्योति मल्होत्रा को लेकर तरह-तरह बातें और कल्पनाओं के आधार पर ख़बरें प्रसारित और प्रचारित की जाने लगी. इन सब के बीच एसपी हिसार (हरियाणा) पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर रिपोर्टिंग के दौरान संयमित बरतने और आधिकारिक तथ्यों के आधार पर ही रिपोर्टंग करने का अनुरोध किया है, उन्होंने कहा है कि काल्पनिक रिपोर्टिंग से जाँच प्रभावित हो सकती है।
प्रेस नॉट में कहा गया है कि-
- आरोपी को 5 दिन की पुलिस हिरासत में रखा गया है।
- जब्त किए गए मोबाइल, लैपटॉप फॉरेंसिक जांच के अधीन हैं।
- आरोपी की किसी भी सैन्य या रणनीतिक जानकारी तक पहुँच की पुष्टि नहीं हुई है।
- आरोपी की कथित डायरी पुलिस के कब्जे में नहीं है।
- आरोपी के बैंक खातों की जांच जारी है।
- किसी आतंकवादी संगठन से सीधे संबंध की पुष्टि नहीं हुई है।
- PIO के साथ शादी या धर्म परिवर्तन की कोई जानकारी नहीं मिली है।