{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Waqf Bill Protest : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा के बीच CRPF की तैनाती, IG ने खुद बताया कैसे है हालात 

 

Waqf Bill Protest : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून संशोधन को लेकर हाल ही में भड़की हिंसा के बाद स्थिति भले ही तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन अब हालात नियंत्रण में हैं। यह जानकारी CRPF पश्चिम बंगाल सेक्टर के IG बीरेंद्र कुमार शर्मा ने दी है।

उन्होंने बताया कि इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 8 कंपनियां तैनात हैं, जिनमें 4 RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) की कंपनियां भी शामिल हैं। “ये सभी टीमें सक्रिय रूप से इलाके में ड्यूटी कर रही हैं और लोगों में इनकी मौजूदगी से भरोसा बढ़ा है,” उन्होंने कहा।

लोगों ने खुद मांगी CRPF कैंप की तैनाती

IG बीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कई इलाकों में स्थानीय लोगों ने खुद CRPF के कैंप स्थापित करने की मांग की है। “जहां-जहां हम जा रहे हैं, लोग हमसे आग्रह कर रहे हैं कि वहां पर बलों के कैंप लगाए जाएं। हम अपनी उपलब्ध संसाधनों और क्षमता के अनुसार निर्णय लेंगे कि कहां स्थायी कैंप स्थापित किया जाए,” उन्होंने बताया।

पैदल गश्त, वाहन गश्ती और फ्लैग मार्च जारी

उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में कैंप नहीं बनाए जा रहे हैं, वहां पैदल गश्त, वाहन गश्त और फ्लैग मार्च के जरिए निगरानी की जा रही है। "हम उपलब्ध बलों का अधिकतम उपयोग कर रहे हैं और BSF व राज्य पुलिस के साथ मिलकर समन्वय में ऑपरेशन चला रहे हैं," IG ने बताया।

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में

बीरेंद्र कुमार शर्मा ने स्पष्ट किया कि स्थिति तनावपूर्ण जरूर है, लेकिन पूरी तरह नियंत्रण में है और सुरक्षा बल लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।